कलेक्टर एवं एसपी ने गम्हरी एवं कौंदकेरा चेकपोस्टों का किया आकस्मिक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News |
कोण्डागांव - कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं एसपी वाय अक्षय कुमार द्वारा अंतर्राज्यीय सीमा पर लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु बनाये गये चेकपोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों से मुलाकात कर अब तक की गयी कार्यवाही के संबंध में चर्चा करते हुए सीमा पार से आने वाले तथा ओडिसा को जाने वाले सभी वाहनों पर कड़ी निगरानी रखते हुए निर्वाचन को प्रभावित करने वाली समाग्रियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने हेतु निर्देशित किया। गम्हरी चेकपोस्ट में कलेक्टर एवं एसपी ने जांच कार्यवाही में भाग लेते हुए निरीक्षण कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर द्वारा सभी जांचों की बनायी गयी वीडियों की जांच करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। वहीं एसपी द्वारा सुरक्षा कर्मियों को समयानुसार ड्यूटी पर उपस्थित होने एवं प्रत्येक वाहन की सघन जांच करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु 07 उड़नदस्ता दलों (एफएसटी) एवं 10 स्थैतिक निगरानी दलों (एसएसटी) का गठन किया गया है। जिसमें कांकेर लोकसभा अंतर्गत निगरानी हेतु केशकाल विधानसभा 82 के लिए 03 उड़नदस्ता दलों तथा बस्तर लोकसभा अंतर्गत निगरानी हेतु कोण्डागांव विधानसभा 83 के लिए 03 उड़नदस्ता दलों एवं आंशिक रूप से जिले में आने वाले नारायणपुर विधानसभा 84 के लिए एक उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इन सभी उड़नदस्ता दलों हेतु 21 दलों में 84 कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जो प्रतिदिन 24 घण्टे शिफ्टवार पूरे जिले में घुमकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी कर रहे है। इसके अतिरिक्त जिले में 10 स्थैतिक निगरानी दलों का भी गठन किया गया है। जिसमें केशकाल विधानसभा अंतर्गत 05, कोण्डागांव विधानसभा अंतर्गत 03 एवं आंशिक रूप से जिले में आने वाले नारायणपुर विधानसभा हेतु 02 स्थैतिक निगरानी दलों को स्थापित किया गया है। जिसके तहत ईरागांव, गम्हरी, कौंदकेरा, दादरगढ़, उरंदाबेड़ा, घोड़गांव, एरला, हीरापुर, बयानार, भाटपाल में चेकपोस्टों की स्थापना की गयी है।
Collector and SP conducted surprise inspection of Gamhari and Koundkera checkposts.
Kondagaon - Collector Kunal Dudawat and SP Y Akshay Kumar conducted a surprise inspection of the checkposts made for the Lok Sabha elections 2024 on the interstate border. On this occasion, the Collector met the staff posted at the check post and discussed about the action taken so far, keeping a strict vigil on all the vehicles coming from across the border and going to Odisha and maintaining effective control over the materials that could influence the elections. Directed for. At Gamhari check post, Collector and SP participated in the investigation proceedings and observed the inspection work. The Collector examined the videos made of all the investigations and gave necessary instructions. The SP directed the security personnel to be present on duty as per time and to thoroughly check each vehicle. As per the instructions of the Collector and District Election Officer, 07 Flying Squad Teams (FST) and 10 Static Surveillance Teams (SST) have been formed for fair and peaceful elections in the district. In which, 03 flying squads have been formed for Keshkal Assembly 82 for surveillance under Kanker Lok Sabha, 03 flying squads for Kondagaon Assembly 83 for surveillance under Bastar Lok Sabha and one flying squad has been formed for Narayanpur Assembly 84, which partially falls in the district. For all these flying squads, 84 employees and officers have been put on duty in 21 teams, who are roaming in the entire district 24 hours shift wise every day and monitoring the violations of Model Code of Conduct. Apart from this, 10 static monitoring teams have also been formed in the district. In which 05 static monitoring teams have been established under Keshkal Assembly, 03 under Kondagaon Assembly and 02 for Narayanpur Assembly which partially falls in the district. Under which checkposts have been established in Eragaon, Gamhari, Koundkera, Dadargarh, Urandabeda, Ghodgaon, Erla, Hirapur, Bayanar, Bhatpal.