|
आयोग के साफ्टवेयर में रैण्डमाईजेशन से हुआ चयन chayan Aajtak24 News |
बिलासपुर - लोकसभा चुनाव में मतदान कराने वाले कर्मचारियों का आज चयन किया गया। निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर में रेण्डमाईजेशन के जरिए चुनाव कराने वाले कर्मचारी चयनित किये गये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में प्रक्रिया पूर्ण की गई। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर जिले में 1524 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इन केन्द्रों में ड्यूटी के साथ ही 20 प्रतिशत रिजर्व कर्मचारी सहित लगभग साढ़े 5 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। मतदान दल का गठन अभी नहीं हुआ है। अगले चरण मेें रैण्डमाईजेशन के जरिए ही मतदान दल का गठन किया जायेगा। आदर्श मतदान केन्द्रों के लिए मेन्यूअल तरीके से ड्यूटी लगाई जायेगी। जिले की छहों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर 96 आदर्श मतदान शामिल हैं। जिनमें संगवारी मतदान केन्द्र, युवा मतदान केन्द्र एवं दिव्यांग मतदान केन्द्र आते हैं। एनआईसी के तकनीकी निदेशक अरविन्द यादव द्वारा निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर में प्रथम चरण के रैण्डमाईजेशन की गई। इसके तहत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एक एवं दो का चयन किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी, जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान एवं संयुक्त कलेक्टर प्रवेश पैकरा भी उपस्थित थे।
Selection was done through randomization in the Commission's software.
Bilaspur - The employees who will vote in the Lok Sabha elections were selected today. The employees conducting the elections were selected through randomization in the Election Commission's software. The process was completed in the NIC room under the chairmanship of Collector and District Election Officer Avnish Sharan. It is noteworthy that 1524 polling stations are included in Bilaspur district under Bilaspur Lok Sabha constituency. Along with duty, about 5 and a half thousand employees including 20 percent reserve employees are being put on duty in these centres. The voting team has not been formed yet. In the next phase, the voting team will be formed only through randomization. Duty will be imposed manually for model polling stations. Including all the six assembly constituencies of the district, 96 model polls are included. These include Sangwari polling station, youth polling station and handicapped polling station. The first phase of randomization was done in the Election Commission's software by Arvind Yadav, Technical Director of NIC. Under this, presiding officer, polling officer one and two have been selected. Additional Collector and Deputy District Election Officer Shivkumar Banerjee, District Panchayat CEO Ramprasad Chauhan and Joint Collector Pravesh Paikra were also present.