कलेक्टर श्री सिंह ने किया खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

 

कलेक्टर श्री सिंह ने किया खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले में चना, मसूर, सरसों उपार्जन के लिए कुल 16 उपार्जन केन्द्र और गेंहूँ उपार्जन के लिए कुल 85 केन्द्र बनाए गए हैं। इन फसलों के उपार्जन का कार्य का प्रारंभ हो गया है। जिसकी जमीनी स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज अनुविभाग चौरई के अंतर्गत उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और खरीदी की व्यवस्थाएं देखीं। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, ज़िला आपूर्ति अधिकारी ए.के. कुजूर, महाप्रबंधक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ए.के. जैन, वेयरहाउस की ज़िला प्रबन्धक श्रीमती मंजू चौरे, ज़िला विपणन अधिकारी श्रीमती शिखा सरेयाम, एसडीओ नीलकंठ पटवारी, एस.ए.डी.ओ. श्रीमती श्रद्धा डेहरिया, तहसीलदार राजेंद्र टेकाम सहित जिला उपार्जन समिति के सदस्य और संबंधित अधिकारी भी उपार्जन केन्द्र पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने अनुविभाग चौरई के अंतर्गत पटेल वेयर हाउस पलटवाड़ा में सरसों खरीदी केन्द्र, लिखड़ी खटकर में भारद्वाज वेयर हाउस में गेहूं खरीदी केन्द्र, श्री ठाकुर वेयर हाउस बरेलीपार में गेहूं खरीदी केंद्र और तहसील चांद के एस.ईश्वर वेयरहाउस पांजरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने खरीदी केंद्रों में समुचित व्यवस्थाएं नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कृषकों के लिए छाया, पेयजल, बैठक आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, खराब तौल कांटे अविलंब ठीक कराने, छन्ने की व्यवस्था सहित खरीदी के लिए किसानों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित करते हुए खरीदी का कार्य सुचारू करने के सख्त निर्देश दिए। गेंहू उपार्जन कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चौरई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। तहसील चांद के एस.ईश्वर वेयरहाउस पांजरा के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयर हाउस को मेंटेन करने, सफाई-पुताई कराने और खरीदी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों को सूचना ना होने की जानकारी संज्ञान में आने पर उपार्जन प्रारंभ होने की सूचना मुनादी द्वारा सभी गांवों के किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि शासन द्वारा फसल की सफाई और ग्रेडिंग के लिए निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त कृषकों से किसी तरह की अतिरिक्त राशि लेने की जानकारी संज्ञान में आने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले के सभी पंजीकृत किसानों से अपील की गई है कि किसान अपना स्लॉट बुक करके सुविधानुसार अपनी उपज का विक्रय करें।








Post a Comment

Previous Post Next Post