![]() |
पुलिस अधीक्षक महोदय निवाडी के निर्देशन मे अपराधी को किया जिला बदर badar Aajtak24 News |
निवाडी - आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय निवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय निवाडी के निर्देशन मे एवं, अनुविभागीय अधिकारी निवाडी मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष गुण्डा बदमाश निगरानी बदमाश जिला बदर अपराधी फरार आरोपी स्थाई वारण्टियो की पतारसी के तारतम्य में श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय निवाड़ी द्वारा अपराध सतेन्द्र यादव को 06 माह की अवधि के लिये जिला निवाड़ी की सरहदी सीमा से निष्काशित करने के बाद भी दिनांक 02.04.24 दौरान चैकिंग कस्वा निवाडी मे जिला बदर अपराधी सतेन्द्र यादव पिता राजेन्द्र यादव निवासी वार्ड न. 04 चौपरा मोहल्ला निवाड़ी का अपराध करने की नियत से चौपरा मुहल्ला में 315 बोर का देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस कट्टे मे लगाये हुये लहराते पाये जाने पर से आरोपी के कब्जे से 315 बोर कट्टा एक जिंदा कारतूस को उपस्थित समक्ष गबाहान की उपस्थिति मे विधिवत जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 188 भादवि व 25.27 आर्म्स एक्ट व14/15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारण्टी धर्मसिंह उर्फ धर्मेन्द्र राजपूत पिता टुट्टी राजपूत निवासी भल्लाय थाना खरेला जिला महोबा (उ0प्र0) का प्रोडेक्शन वारण्ट जारी कराकर निष्पादन किया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सराहनीय भूमीका निरी. रामबाबू शर्मा, उनि केसी परते उनि हीरालाल कौल मसउनि ममता पाण्डेय प्र0आर0 342 कौशल किशोर यादव प्र.आर. 137 पुष्पेन्द्र शर्मा ,आर.333 दुर्गेश द्विवेदी, आर 276 रविन्द्र धाकड, आर 216 कुलदीप रावत ,आर 159 दीपक आनंद आर0 177 राजकुमार पाल आर0 204 तारिफ खान की अहम भूमिका रही