बाईपास सड़कों पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों पर यातायात प्रशासन मेहरबान meharban Aajtak24 News |
रायगढ़ - शहर के बाईपास सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़ी गाड़ियों के कारण सड़क पर आवागमन दुश्वार हो गया है। यह हाल जिला के बाईपास सड़क का है। सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े वाहन राहगीरों की परेशानी को बढ़ाते रहे है। रायगढ़ बाईपास एनएच 49 मुख्य सड़क होने के कारण यहां सबसे अधिक आवागमन होता है। इस सड़क के अगल - बगल में बड़ी गाड़ियों को खड़ा कर दिया जाता है जिससे चार पहिया और दो पहिया चालकों को आने जाने पर घटना का डर बना रहता है। शहर के सारंगढ़ बस स्टैंड के साथ कई अन्य मुख्य चौक चौराहों पर यह दृश्य प्रतिदिन देखने को मिलता है यहां से गुजरने वाले आम जन को कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। बता दें एच 49 रायपुर बिलासपुर जाने के लिए प्रमुख मार्ग है इस कारण यहां बड़ी गाड़ियों की आवाजाही अधिक होती है वहीं सड़को के किनारे खड़ी गाड़िया को घंटों तक खड़ी कर दी जाती है यह लोगों के लिए समस्या का कारण बन रही है। बता दें कई जगहों पर सड़कों की लाइट भी बंद हो जाती है सड़क के किनारे स्थित होटल और ढाबा के सामने बड़ी - बड़ी वाहन सड़कों पर ही कब्जा बनाए रखती हैं। ऐसा ही हाल शहर के अंदर भी देखा जाता है शहर अंदर के मार्ग पर भी बेजा कब्जा होटल और अन्य दुकानें लग रही है इन होटल दुकानों के सामने वाहनों की भीड़ लगी होती है। शहर में कई जगहों पर होटल दुकानें जाम का कारण बनती हैं शहर के स्टेशन चौक गांधी चौक एम.जी रोड में प्रति दिन सुबह और शाम ट्रैफिक जाम की समस्या से हर व्यक्ति वाकिफ है एन.एच पर सड़क दुर्घटना भी दिन दिन बढ़ रहा है। बता दें कि बाईपास सड़कों पर बड़ी वाहन के साईड में खड़े होने के कारण सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं वैसे यातायात विभाग लोगों को जागरूक करते रहती है पर न जाने क्यों यातायात विभाग सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने वाले वाहन मालिकों के ऊपर मेहरबान नजर आती हैं इसी कारण यातायात विभाग पर सवाल खड़े हो रहा है।
Traffic administration is kind to vehicles parked randomly on bypass roads.
Raigarh - Traffic on the road has become difficult due to vehicles parked haphazardly on the bypass roads of the city. This is the condition of the bypass road of the district. Vehicles parked haphazardly on the roadside have been adding to the troubles of the pedestrians. Due to Raigarh Bypass NH 49 being the main road, there is maximum traffic here. Big vehicles are parked on the sides of this road due to which four-wheeler and two-wheeler drivers remain in fear of an incident while commuting. This scene is seen every day at Sarangarh bus stand and many other main intersections of the city. The common man passing through here has to face many difficulties. Let us tell you that H 49 is the main route to Raipur Bilaspur, hence there is more movement of big vehicles here, while the vehicles parked on the roadside are parked for hours, this is causing problems for the people. Let us tell you that at many places the street lights are also switched off and in front of the roadside hotels and dhabas, big vehicles keep occupying the roads. A similar situation is seen inside the city too. Even on the roads inside the city, hotels and other shops are being encroached upon. There is a crowd of vehicles in front of these hotels and shops. At many places in the city, hotels and shops cause traffic jams. Every person is aware of the problem of traffic jam every morning and evening in the city's Station Chowk, Gandhi Chowk, MG Road. Road accidents on NH are also increasing day by day. Let us tell you that due to the parking of big vehicles on the side of the bypass roads, road accidents are also increasing. Although the traffic department keeps making people aware, but I don't know why the traffic department seems to be kind to the vehicle owners who park their vehicles on the roadside. For this reason questions are being raised on the traffic department.