कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News


कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News 

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में

जबलपुर - जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जो नवाचार किया गया है यदि उसे प्रदेश स्तर पर अपनाया जाए तो यह एक नजीर बन सकता है। कलेक्टर सक्सेना के इस कार्य से शिक्षा माफियाओं द्वारा किताब-कापियां के नाम पर की जा रही मनमानी और लूट से भी अभिभावकों को मुक्ति मिलेगी। अभिभावकों द्वारा कलेक्टर सक्सेना के इस कार्य की खूब प्रशंसा की जा रही है। दरअसल कलेक्टर सक्सेना ने स्कूली किताबें और कॉपियां खरीदने के लिए एक मेल लगवा दिया है। यह मेला गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में लगा है। यहां स्वयं कलेक्टर सक्सेना भी खरीदारी करने पहुंचे और अभिभावकों से शिक्षक संबंधी समस्याओं पर चर्चा की। कलेक्टर सक्सेना ने यह भी ऐलान किया कि जो किताबें इस मेले में उपलब्ध नहीं है, उन्हें स्कूल सिलेबस से भी हटा दें, जो किताबें मेले में उपलब्ध होगी वहीं स्कूलों में चलेंगी। जानकारी अनुसार कलेक्टर सक्सेना ने अभिभावकों की सुविधा और सस्ती कीमत पर शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए यह नवाचार किया है। अभी भाव को का तो यहां तक कहना है कि इस प्रदेश स्तर पर ही नहीं देशभर में अपनाया जाना चाहिए। कलेक्टर सक्सेना ने उपस्थित लोगों से शिकायत रजिस्टर में मेले के स्टॉल में नहीं मिलने वाली पुस्तकों का नाम और जानकारी उल्लेखित करने की बात भी कही। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जो किताब इस पुस्तक मेले में नहीं मिलेगी, उसकी कहीं जमाखोरी हो रही होगी। ऐसी मोनोपाली को जिला प्रशासन नहीं चलने देगा। स्कूल प्रशासन को अनुपलब्ध किताबों को सुलभता से उपलब्ध होने वाली किताबों से रिप्लेस करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सक्सेना ने अभिभावकों से कहा कि हम परिस्थिति को सुधारना चाहते हैं। इस अवसर पर उन्होंने मेले में उपस्थित अभिभावकों से प्रत्यक्ष तौर पर शिकायतों को सुना और उन्हें शिकायतों के निराकरण का आश्वासन भी दिया। कलेक्टर ने कहा जो किताबें उपलब्ध नहीं है उनकी जगह उपलब्ध किताबें स्कूल प्रशासन सिलेबस में जोड़ें।


विधायकों ने कहा स्वागत योग्य नवाचार

कलेक्टर दीपक सक्सेना के इस नवाचार का हम स्वागत करते हैं।- सुशील कुमार तिवारी, विधायक, पनागर 

स्कूलों की मोनोपोली तोड़ना जरूरी

कलेक्टर का कार्य और घोषणा स्वागत योग्य है। स्कूलों की मोनोपोली तोड़ना बहुत जरूरी है।- संजय यादव, पूर्व भाजपा विधायक 

बौद्धिक विकास के पाठ न हटाएं 

कलेक्टर की घोषणा का स्वागत है, लेकिन बौद्धिक विकास के पाठ नहीं हटाया जाना चाहिए। - लखन घनघोरिया, विधायक,

इन स्कूलों के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस एवं अन्य विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई- 

1. शिव शक्ति स्कूल सिहोरा

2. सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल जबलपुर 

3. सिटिज़न किंगडम स्कूल जबलपुर 

4. पायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजीवनी नगर जबलपुर 

5. जाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर

6. टेडी स्मार्ट किड्स स्कूल शांतिनगर जबलपुर

7. रायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर 

8. स्काटिश कानवेंट स्कूल महाराजपुर जबलपुर

9. एमएम इन्टरनेशनल स्कूल जबलपुर

10. पोद्दार इन्टरनेशनल स्कूल गोरा बाज़ार जबलपुर

11. स्प्रिंग डे स्कूल आनन्द नगर जबलपुर 

12. मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल रांझी 

13. सेंट ज़ेवियर स्कूल शांति नगर जबलपुर 

14. लिटिल किंगडम स्कूल आधारताल जबलपुर

15. विवेकानंद विजडम पब्लिक स्कूल भेडाघाट 

16. एकलव्य आफ एक्सीलेंस स्कूल पाटन

17. लिटिल वर्ल्ड स्कूल जबलपुर 

18. लिनार्ड हायर सेकेंडरी स्कूल बिलहरी जबलपुर

19. गुरू गोविंद सिंह खालसा स्कूल मढाताल जबलपुर 

20. अरिहंत पब्लिक स्कूल शाहपुरा भिटोनी जबलपुर 

21. आदित्य कानवेंट स्कूल गोपालबाग जबलपुर 

22. शिशु विद्या पीठ काँचघर जबलपुर 

23. मिलेनियम एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर 

24. होली क्रास हायर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर 

25. सेंट ग्रेबियल स्कूल रांझी जबलपुर 

26. सर्वोदय इंगलिश मीडियम स्कूल 

27. निर्मला इंगलिश मीडियम स्कूल 

28. आर्मी पब्लिक स्कूल जबलपुर 

29. गोल्डन एक पब्लिक स्कूल 

30. कंगारू किड्स इनटरनेशनल स्कूल जबलपुर 

31. जीपी रायल ईएम स्कूल असार नगर जबलपुर 

32. अशोका हाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर 

33. WSEC KG high school indira market

34. बालक मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर 

35. स्प्रिंग डे स्कूल महाराजपुर जबलपुर 

36. आदित्य कानवेंट स्कूल गोपालबाग

37. bbot beaten higher secondary school

38. बिलाबांग्स हाई इन्टरनेशनल स्कूल जबलपुर

39. मेरिडियन स्कूल सिहोरा

40. राक फ़ोर्ड स्कूल महानंदा नगर

41. ब्रिटिश इनटरनेशनल स्कूल तेवर जबलपुर

42. सौरभ इन्टरनेशनल स्कूल तिलवारा 

43. विंग्स आफ जाय स्कूल जबलपुर 

44. जाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर 

45. लिटिल किंगडम स्कूल आधारताल 

46. लिटिल किंगडम स्कूल नेपियर टाउन

47. फ्लावर वैली किड्स एकेडमी शास्त्री नगर



Collector Deepak Saxena's innovation is that only the books available in the fair will be used in schools.

Jabalpur - If the innovation done by Jabalpur Collector Deepak Saxena is adopted at the state level, it can become an example. With this work of Collector Saxena, parents will also get freedom from the arbitrariness and loot being done by the education mafia in the name of books and copies. This work of Collector Saxena is being praised a lot by the parents. Actually, Collector Saxena has set up a mail to purchase school books and copies. This fair is organized in the Martyr Memorial Complex located at Gol Bazaar. Collector Saxena himself also came here for shopping and discussed teacher related problems with the parents. Collector Saxena also announced that the books which are not available in this fair should be removed from the school syllabus, the books which will be available in the fair will be used in schools. According to the information, Collector Saxena has made this innovation for the convenience of parents and to provide educational material at affordable prices. Now the sentiment has even gone so far as to say that it should be adopted not only at the state level but across the country. Collector Saxena also asked the people present to mention the names and information of the books not available in the stalls of the fair in the complaint register. He also informed that the books which will not be available in this book fair might be being hoarded somewhere. The district administration will not allow such monopoly to continue. The school administration is being instructed to replace the unavailable books with easily available books. Saxena told the parents that we want to improve the situation. On this occasion, he directly heard the complaints from the parents present in the fair and also assured them of resolution of their complaints. The Collector said that instead of the books which are not available, the school administration should add the available books to the syllabus.

Comments

Popular posts from this blog

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News