भजन संध्या में झूम उठे श्रोता, भजन संध्या में गायको ने एक से बढ़कर एक भजन गाए gaye Aajtak24 News

 

भजन संध्या में झूम उठे श्रोता, भजन संध्या में गायको ने एक से बढ़कर एक भजन गाए gaye Aajtak24 News 

बदनावर - यहां नगर परिषद द्वारा आयोजित विख्यात श्री बैजनाथ महादेव मेले का आज 9वां दिन है। अंतिम दिन मेले का पुरस्कार वितरण के साथ समापन होगा। इसके पहले गुरुवार रात में मेले के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमे भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। हालांकि बारिश ने कार्यक्रम में जरूर बाधा पहुंचाई। बदले मौसम के कारण हुई बेमौसम बारिश के कारण यहां व्यवस्था जरूर बिगड़ गई थी। इस कारण रात 8 बजे शुरू होने वाली भजन संध्या करीब साढ़े 10 बजे शुरू हुई। दिल्ली के प्रसिद्ध भजन गायक मनोज शर्मा के साथ ही मालवा की मयूरी के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान की भजन गायिका माधुरी वैष्णव व स्वीटी चौहान इंदौर ने भजन गाए। शुरुआत में नगर परिषद के सीएमओ संतराम चौहान व मेला अधिकारी मुकेश पाठक ने गायक कलाकारो का स्वागत किया। आयोजित भजन संध्या में मनोज शर्मा ने कजरारे तेरे मोटे मोटे नैन कहीं नजर लग जाए....बोल से वृंदावन के कृष्ण के गुणगान किए। उन्होंने संगीतमयी हुनमान चालीसा की चौपाई गाकर पूरा माहौल धर्ममयी कर दिया। शर्मा ने खाटू श्याम के भी भजन सुनाए व भक्तों के बाबा श्याम के प्रति प्रेम को बताया। इसके बाद मालवा की मयूरी के नाम से प्रसिद्ध भजन गायिका माधुरी वैष्णव ने भजन सुनाए। उन्होंने बदनावर के प्राचीन बैजनाथ महादेव मंदिर के ऊपर भजन बनाकर चलो बुलावा आया है..बाबा बैजनाथ ने बुलाया है गाया। वैष्णव ने राजस्थानी भजन भी सुनाए। वही स्वीटी चौहान ने भी भजन गाए। संचालन मनोज सोलंकी ने किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव, नपा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, पार्षद जितेंद्र शर्मा, दीपक जाधव, सन्तोष राव, सुखराम देवदा, जगदीश पाटीदार, चेतन नागल, मितेश शर्मा समेत बडी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।  उधर यहां आयोजित मेले का आज शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ 9 दिवसीय मेले का समापन होगा। इस मौके पर मेले में दुकाने लगाने वाले दुकानदारो व झूला, चकरी लगाने वालों को पुरस्कार भी बांटे जाएंगे। नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव व मेला समिति अध्यक्ष अनिता चौहान ने बताया कि यहां मेला लगाने की 128 साल पुरानी परपंरा है। हर साल मेला सात दिवसीय रहता है। किंतु लोगो की उमड़ती भीड़ व उत्साह के कारण इस साल से मेला 9 दिवसीय करने का निर्णय लिया गया था।


The audience was enthralled in the bhajan evening, the singers sang many bhajans in the bhajan evening.

Badnawar - Today is the 9th day of the famous Shri Baijnath Mahadev Fair organized by the Municipal Council. The fair will conclude with prize distribution on the last day. Before this, a bhajan evening was organized on the occasion of the fair on Thursday night. In which the bhajan singers made the whole atmosphere devotional by singing one bhajan after another. However, rain definitely hampered the programme. Due to unseasonal rains due to changing weather, the situation here had definitely deteriorated. Due to this, the bhajan evening which started at 8 pm started at around 10.30 pm. Along with Delhi's famous bhajan singer Manoj Sharma, Rajasthan's famous bhajan singer Madhuri Vaishnav and Sweety Chauhan Indore, known as Mayuri of Malwa, sang bhajans. In the beginning, Municipal Council CMO Santram Chauhan and fair officer Mukesh Pathak welcomed the singers. In the organized bhajan evening, Manoj Sharma sang the praises of Krishna of Vrindavan with the song Kajrare tere mote mote nain kahi nazar lag jaaye…. He made the whole atmosphere religious by singing the musical Chaupai of Hanuman Chalisa. Sharma also recited the hymns of Khatu Shyam and told about the love of the devotees for Baba Shyam. After this, famous bhajan singer Madhuri Vaishnav, known as Mayuri of Malwa, recited bhajans. He composed a bhajan and sang Chalo Bulawa Aaya Hai...Baba Baijnath Ne Bulawa Hai on the ancient Baijnath Mahadev temple of Badnavar. Vaishnav also recited Rajasthani bhajans. Sweety Chauhan also sang bhajans. Conducted by Manoj Solanki. On this occasion, a large number of audience including Nagar Panchayat President Representative Shekhar Yadav, NAP Vice President Rajendra Singh Panwar, Councilor Jitendra Sharma, Deepak Jadhav, Santosh Rao, Sukhram Devda, Jagdish Patidar, Chetan Nagal, Mitesh Sharma were present. On the other hand, the 9-day fair organized here will conclude on Saturday with prize distribution. On this occasion, prizes will also be distributed to the shopkeepers who set up shops in the fair and those who set up swings and chakris. City Council President Meena Yadav and Fair Committee President Anita Chauhan told that there is a 128 year old tradition of organizing a fair here. Every year the fair lasts for seven days.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News