![]() |
परासिया आंगनबाड़ी केंद्र में फर्जी नियुक्ति का मामला mamla Aajtak24 News |
छिन्दवाड़ा - कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना परासिया क्रं. 1 जिला छिन्दवाड़ा आंगनबाड़ी सहायिका के तहत अनावेदिका के फर्जी जाति प्रमाण पत्र की विधिक जांच की कार्यवाही तक नियुक्ति को स्थगित किये जाने हेतु कि मैं आवेदिका उक्त बताये पते की स्थायी निवासी हूं एवं अनावेदिका भी उक्त बताये पते की स्थायी निवासी है जिसके तहत आंगनवाड़ी केन्द्र क्रं. 3 में आगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति हेतु आमंत्रण के तहत ज्ञापन इश्तेहार प्रकाशित हुआ था जिसका आवेश क्र. 21/स्था./आई.सी. डी. एस. /2023 आदेश दिनांक 15.03.2024 है, जिसके तहत मुझ आवेदिका एवं अनावेदिका के अलावा अन्य 09 महिलाओं के द्वारा आवेदन जमा किया गया था। जिसके तहत अनावेविका गण क्रं । के द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र जो कि अनुविभागीय अधिकारी महोदय जुन्नारदेव के पुस्तक क्र. 06 प्रमाण पत्र क्रं. 814 एवं प्रकरण क्र. 814/बी.- 121/2007-08 के तहत अनावेदिका के द्वारा जारी करवाकर उक्त नियुक्ति आमंत्रण पत्र के समर्थन में प्रस्तुत किया गया था। जिसके तहत अनावेविका को 10 अंक प्राप्त होकर प्रथम वरियता के तहत उसकी नियुक्ति की गई है। जबकि उक्त प्रकरण क्रं. 814/बी.-121/2007-08 के तहत जबकिगडी के भरोष पिता दयालु, जाति कतिया के द्वारा अपने पुत्र दीपक की स्थायी जाति प्रमाण पत्र के तहत वर्ज पंजी रजिस्टर में दर्ज है। जिससे स्पष्ट है कि उक्त प्रकरण क्र. के तहत अनावेदिका बारी नहीं हुआ है वह वोवल फर्जी तरीके से बनाया गया प्रमाण पत्र है जिसकी विधिक बाना अति आवश्यक है। अब तक विधिकजाच नहीं हो जाती है तब तक अनावेदिका की जन को स्थगित किया आना अति आवश्यक है जिस कारण से उक्त आवेदन श्रीमान के समक्ष है।