माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा फूल पाती निकाली गई gai Aajtak24 News


माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा फूल पाती निकाली गई gai Aajtak24 News 

धार - होली के बाद शहर में अलग-अलग समाजों की गणगौर निकालने का सिलसिला चल रहा हैं। इसी तारतम्य में शनिवार को माहेश्वरी महिला मंडल ने बैजनाथ महादेव मंदिर से गणगौर निकाली। जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पिपलेश्वर( राधा कृष्ण) मंदिर पहुंची जहा पर गणगौर माता की आरती कर प्रसाद वीतरण कर समापन हुआ। महिला मंडल अध्यक्ष विष्णुकांता सोमानी ने  बताया कि गणगौर शब्द गण और गौर दो शब्दों से मिलकर बना है। जहां ‘गण’ का अर्थ शिव और ‘गौर’ का अर्थ माता पार्वती से है। दरअसल, गणगौर पूजा शिव-पार्वती को समर्पित है। इसलिए इस दिन महिलाओं द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती की मिट्टी की मूर्तियां बनाकर उनकी पूजा की जाती है। इसे गौरी तृतीया के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से महिलाओं को अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। भगवान शिव जैसा पति प्राप्त करने के लिए अविवाहित कन्याएं भी यह व्रत करती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती भगवान शिव के साथ सुहागन महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देने के लिए भ्रमण करती हैं। महिलाएं परिवार में सुख-समृद्धि और सुहाग की रक्षा की कामना करते हुए पूजा करती हैं। गणगौर के पहले फुल पाती का पूजन किया गया। गाजे-बाजे के साथ निकाली इस गणगौर में रास्ते भर महिलाए, बालिकाएं नृत्य करती हुए चल रही थी। इस अवसर पर महिला मंडल सचिव अनिता बल्दवा,उषा बल्दवा,सरला सोमानी,  ललिता बाहेती,किरण सोमानी, सुनीता डांगरा,विद्या बाहेती,सरोज बियाणी,संगीता सोमानी,विनिता बाहेती,जयश्री माहेश्वरी,  सोनाली माहेश्वरी,  मनोरमा सोमानी,संगीता डांगरा, नर्मदा सोमानी,  कुसुम बाहेती,रानी सोमानी,  रुक्मणी बाहेती,दीपा माहेश्वरी,ज्योति काबरा,रीतू चांडक,रेनू बियाणी   ललिता बांगर आदि महिलाए उपस्थित थी।


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News