ग्राम पंचायत धनखेड़ी में पहुंची नलकूप खनन करने पी.एच.ई. की मशीन machin Aajtak24 News

 

ग्राम पंचायत धनखेड़ी में पहुंची नलकूप खनन करने पी.एच.ई. की मशीन machin Aajtak24 News 

सीहोर - ग्राम पंचायत धनखेडी के ग्राम चांदबड़ एवं ग्राम पंचायत मगरखेड़ा के ग्राम नोनीखेड़ी व नई कॉलोनी के ग्रामीणों ने गांव में जल संकट को लेकर समाज सेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में विगत दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त, मुख्य सचिव म.प्र. शासन, प्रमुख सचिव पी.एच.ई. विभाग, प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता पी.एच.ई. भोपाल एवं कलेक्टर सीहोर के नाम से ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी कि उपरोक्त ग्रामों में भयंकर जल संकट है। ग्रामीण 2-3 कि.मी. दूर से पानी ला रहे है। जबकि उक्त ग्रामों की जनता ने पी.एच.ई. विभाग से नलकूप खनन की मांग विगत 2 वर्षों से कि जा रही थी। उक्त ग्रामों हेतु नलकूप खनन पी.एच. ई. विभाग द्वारा चुनाव आचार संहिता के पूर्व ही फरवरी माह 2024 में ही नलकूप खनन स्वीकृत किया गया था। परंतु मैकेनिकल विभाग पी.एच.ई. में कर्मचारी की कमी एवं मशीन खराब होने के कारण नलकूप खनन नही हो पाया था। ग्रामीण जनताओं के ज्ञापन देने के बाद भी जब नलकूप खनन नही हुआ तो कुछ ग्रामीणों द्वारा गांव में स्थापित पी.एच.ई. विभाग की पानी की टंकी पर चडक़र प्रदर्शन किया गया था। एवं चुनाव से बहिष्कार करने की बात भी की गई थी, इस समस्या को लेकर कई समाचार पत्रों वं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया द्वारा खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर का असर यह हुआ कि पी.एच.ई. विभाग द्वारा नलकूप खनन हेतु ग्राम धनखेड़ी में मशीन पहुंचाई गई। जिस पर ग्रामीण जनताओं ने पी.एच.ई. विभाग की मशीन व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा एवं विभाग के कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं मुख्य चुनाव आयुक्त व कलेक्टर सीहोर के साथ ही पी.एच.ई. विभाग पत्रकार बन्धुओं का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज सेवी एम.एस. मेवाडा ने कहा कि इस समय लोक सभा चुनाव का मतदान होना है सभी ग्रामीण जन एवं मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई थी।





Post a Comment

Previous Post Next Post