![]() |
जिला भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी का स्थापना दिवस divas Aajtak24 News |
पन्ना - भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले भर में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पार्टी का स्थापना दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय पन्ना में सम्पन्न हुआ कार्य क्रम में सर्वप्रथम भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ब्रजेंदें मिश्रा द्वारा पार्टी के झंडे का ध्वजारोहण कर पार्टी के पितृपुरूष पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर सभी के द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता और जिला उपाध्यक्ष रविराज यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 45 वर्ष पूर्व आज के हीदिन हुई थी। हमारे श्रद्धेय अपेक्षाओं को पूरा करने हेतु ही भारतीय जनता पार्टी का निर्माण हुआ है। आज का दिन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए आनंद का, उत्सव का, गौरव का दिवस है। हम अपनी स्थापना के साथ ही समाज में अन्त्योदय के सिद्धांत को लेकर आगे बढ़ रहे है। इसी कारण आम जनमानस का विश्वास पार्टी के प्रति बढ़ रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि आज पार्टी अपने निष्ठावान, समर्पित, लगनशील व पराक्रमी कार्यकर्ताओं के कारण ही अपनी राजनैतिक यात्रा में निरंतर प्रगति कर रही है। आप सभी के कारण ही पार्टी विश्व की सबसे बड़ी व लोकप्रिय पार्टी है। आगामी समय में आप सभी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार 400 से अधिक लोकसभाओं पर विजय प्राप्त करते हुए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष राजेन्द्र कुशवाहा व आभार महामंत्री श्री राजकुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता व मातृशक्ति उपस्थिति रही।
Party's foundation day celebrated in district BJP office
Panna - On the occasion of the 45th foundation day of the Bharatiya Janata Party, the foundation day of the party was celebrated with great enthusiasm at every polling station across the district. The main program was organized at the District BJP Office, Panna. In the sequence, BJP District President Mr. Brajenden Mishra first hoisted the party flag and garlanded the statues of party patriarchs Pt. Deendayal Upadhyay and Shyamaprasad Mukherjee. The program took place under the chairmanship of District BJP President Brijendra Mishra and the chief hospitality of District Vice President Raviraj Yadav. Addressing the present workers, BJP District President said that Bharatiya Janata Party was established 45 years ago on this very day. Bharatiya Janata Party has been formed only to fulfill our revered expectations. Today is a day of joy, celebration and pride for every worker. Since our establishment, we have been moving forward with the principle of Antyodaya in the society. For this reason, the confidence of the general public towards the party is increasing. While saluting all the workers, the BJP District President said that today the party is making continuous progress in its political journey only because of its loyal, dedicated, diligent and valiant workers. It is because of all of you that the party is the largest and popular party in the world. In the coming time, due to the tireless work of all your workers, for the third time under the leadership of Modi ji, the Bharatiya Janata Party government is going to form the government with full majority by winning more than 400 Lok Sabha seats. The program was conducted by City President Rajendra Kushwaha and thanks to General Secretary Shri Rajkumar Verma. On this occasion, party officials, board president, senior best workers and mother power were present.