न्यू मीडिया टैक्नोलॉजी विभाग में स्थापित होगी डिजिटल मीडिया लैब - कुलपति kulpati Aajtak24 News

 

न्यू मीडिया टैक्नोलॉजी विभाग में स्थापित होगी डिजिटल मीडिया लैब - कुलपति kulpati Aajtak24 News 

भोपाल - माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग में मीडिया लिटरेसी पर मास्टर क्लास का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ.के. जी. सुरेश ने मास्टर क्लास में विद्यार्थियों से स्वयं संवाद किया एवं उन्हें सफलता के टिप्स भी दिए। स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित मास्टर क्लास में एनएमटी की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पी. शशिकला ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग में डिजिटल मीडिया लैब स्थापित की जायेगी। विद्यार्थियों के साथ मास्टर क्लास में उन्होंने मीडिया साक्षरता और मीडिया शिक्षा के बीच अंतर समझाया। उन्होंने विभाग के विद्यार्थियों को कहा कि मीडिया साक्षरता के लिए एक गांव को गोद लेना चाहिए और वहां जाकर उन्हें इस विषय में शिक्षित करना चाहिेए। साथ ही उन्होंने फेक न्यूज, दुष्प्रचार एवं गलत सूचनाओं के बीच अंतर को उदाहरणों के साथ समझाया। प्रो. सुरेश ने एनएमटी में ड्रोन पत्रकारिता को भी शामिल किए जाने की बात कही । इसके साथ प्रो. सुरेश ने भविष्य में फेक कंटेंट आईडेंटीफिकेशन युनिट (नकली सामग्री पहचान इकाई) स्थापित किए जाने की भी बात कही, जिसमें सामाजिक, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मुद्दों से संबंधित नकली सामग्री के विषय में बताया जाएगा।





Post a Comment

Previous Post Next Post