पूर्व गृहमंत्री श्री बच्चन ने सौंसर के बेरडी व छत्रापुर में जनसभाओं को सम्बोधित किया kiya Aajtak24 News



पूर्व गृहमंत्री श्री बच्चन ने सौंसर के बेरडी व छत्रापुर में जनसभाओं को सम्बोधित किया kiya Aajtak24 News 

 छिन्दवाड़ा - जिले के युवा एवं संवेदनशील सांसद श्री नकुलनाथ एवं मप्र शासन के पूर्व गृहमंत्री श्री बाला बच्चन ने सौंसर के बेरडी व छत्रापुर में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित किया। सांसद श्री नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि पिछले 44 वर्षों में श्री कमलनाथ ने सम्पूर्ण जिले के सभी ग्रामों एवं ग्रामवासियों को समान रूप से सम्मान दिया है और हर सुख-दुख में उनके सहयोगी बने हैं। जिले के विकास के लिये जहां बड़े-बड़े जानकारों ने बड़ी-बड़ी कार्ययोजनायें सुझाई तो वहीं दूसरी ओर श्री कमलनाथ ने छोटे-छोटे गांवों के अनुभवी बुजुर्गों से सलाह लेकर अपने छिन्दवाड़ा का एक सुनियोजित विकास का नक्शा बनाया। श्री नकुलनाथ ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि हम अपनी परम्परा और सिद्धांतों पर चलते हुये जनजन तक पहुंचे हैं और विकास की प्रत्येक कार्यों को पूरा किया है चाहे व जिले का नगर हो या फिर गांव, मंजरे व टोले ही क्यों ना हो। गांव-गांव में स्कूल, ब्लॉक मुख्यालयों पर कॉलेज व प्रत्येक गांव तक सड़कों का निर्माण कराया। कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये जलाशयों व तालाबों का निर्माण कराया है ताकि किसान को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिल सके और वे आर्थिक रूप से सम्पन्न हो। आप सभी के प्यार और आर्शीवाद से जब श्री कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बने तो पंद्रह माह की सरकार में हमने जिले के 80 हजार किसानों का कर्ज माफ किया। इस दौरान हमने भाजपा और कांग्रेस नहीं देखा सभी का सामूहिक रूप से कर्ज माफ हुआ है। मैं तो आपके परिवार का सदस्य हूं इसीलिये आज आप सभी से अधिकार पूर्वक कह रहा हूं कि 19 अप्रैल को आप सभी बढ़चढ़कर मतदान करने पहुंचे और पंजे की बटन दबाकर मुझे पुन: सेवा का अवसर प्रदान करें। सौंसर के बेरडी व छत्रापुर में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये मप्र के पूर्व गृहमंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा कि वे लोग चुनाव जीतने के लिये साम दाम और दण्ड भेंद की राजनीति पर उतर आये हैं। मैं जहां रहता हूं उस जगह का मजाक नहीं उड़ता इस छिन्दवाड़ा विकास मॉडल में तो वे लोग भी रह रहे हैं जो सवाल उठा रहे हैं, क्या वे अपने शहर को सबसे सुंदर और विकसित नहीं मानते, अगर नहीं मानते तो उनकी यह विकास विरोधी सोच को उजागर करता है।  


Post a Comment

Previous Post Next Post