स्टेडियम में हुआ स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम karyakram Aajtak24 News


स्टेडियम में हुआ स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम karyakram Aajtak24 News 

रायगढ़-  शुक्रवार की सुबह रायगढ़ स्टेडियम में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान वहां उपस्थित खिलाड़ी, युवा मतदाताओं और नए मतदाताओं ने  कहा कि  7 मई 2024 को वे सभी मतदान करने जाएंगे। जिला प्रशासन के निर्देशन और निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में सुबह 6:30 से रायगढ़ स्टेडियम में सिस्टोमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुआ। सबसे पहले वहां उपस्थित खिलाड़ियों, युवा मतदाताओं, नए मतदाताओं और स्वच्छता दीदियों द्वारा 7 में 2024 के अक्षर पर मानव श्रृंखला बनाई गई। जो ऊंचाई से देखने पर आकर्षक लग रही थी। इसके बाद सभी नए मतदाता, युवा मतदाताओं एवं खिलाड़ियों को मतदान करने और लोकतंत्र में अहम भागीदारी निभाने संबंधित शपथ कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने दिलाई। इस दौरान वहां उपस्थित रनर खिलाड़ियों के साथ कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने स्टेडियम मैदान का एक चक्कर दौड़कर लगाया। खिलाड़ियों द्वारा मतदान जरूर करने संबंधित तख्ती रखी गई थी, जिससे वे दौड़ के दौरान मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों, युवाओं से 7 में 2024 को मतदान जरूर करने की अपील कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी नए वोटर से परिचय प्राप्त किया और सभी को लोकतंत्र में अहम भागीदारी निभाते हुए मतदान जरूर करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने ऐसे खिलाड़ी जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनके नाम को वोटर हेल्पलाइन द्वारा ऑनलाइन फॉर्म जमा करने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम के दौरान युवा खिलाड़ियों ने स्टेडियम में उनके  खेल से संबंधित कुछ जरूरी व्यवस्थाएं करने की मांग की। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश कुमार लोहिया, लेखपाल श्री अजय वर्मा, मास्टर ट्रेनर विकास रंजन सिन्हा, स्टेडियम प्रभारी श्री नायक, स्टेडियम कार्यालय से श्री भीष्म साहू सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, युवा एवं नए मतदाता और निगम के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।


Sweep voter awareness program held in the stadium

Raigarh- Voter awareness program was organized as part of SVEEP at Raigarh Stadium on Friday morning. During this, the players, young voters and new voters present there said that they will all go to vote on May 7, 2024. Under the direction of the District Administration and the guidance of Corporation Commissioner Mr. Sunil Kumar Chandravanshi, the voter awareness program under Systematic Voter Education and Electoral Participation (SWEEP) started at Raigarh Stadium from 6:30 am. First of all, a human chain was formed on the alphabet 7 by 2024 by the players, young voters, new voters and Swachhta Didis present there. Which looked attractive when seen from height. After this, Commissioner Shri Chandravanshi administered the oath to all the new voters, young voters and sportspersons to vote and play an important role in democracy. During this, Commissioner Shri Chandravanshi along with the runner players present there ran a round of the stadium ground. A placard related to 'must vote' was kept by the players, through which they were appealing to the players and youth present in the field during the race to definitely vote in 2024. During the program, Commissioner Shri Chandravanshi got introduced to all the new voters and asked everyone to vote while playing an important role in democracy. During this, he directed the officials of the corporation to submit the online form through voter helpline to the players whose names are not included in the voter list. During the program, the young players demanded to make some necessary arrangements related to their game in the stadium. During this, Commissioner Shri Chandravanshi talked about taking positive action on all the demands. A large number of players, youth and new voters and corporation employees including Deputy Commissioner Mr. Sutikshan Yadav, Executive Engineer Mr. Amresh Kumar Lohia, Accountant Mr. Ajay Verma, Master Trainer Vikas Ranjan Sinha, Stadium In-charge Mr. Nayak, Mr. Bhisham Sahu from the stadium office were present in the program. Officers were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News