सिंधी समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जगह - जगह स्वागत किया गया kiya Aajtak24 News



सिंधी समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जगह - जगह स्वागत किया गया kiya Aajtak24 News

रायगढ़ - देश भर में विभिन्न धर्म, समुदाय और जातियों का समावेश है इसलिए यहां अनेकता में एकता के दर्शन होते हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यहां सभी धर्मों के त्योहारों को प्रमुखता से मनाया जाता है इसी से भारतीय संस्कृति की पहचान होती हैं, हर वर्ष सिंधी समुदाय का त्योहार भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है।  ज्ञात हो कि भगवान झूलेलाल जल के देवता हैं उन्हें सिंधी समाज का आराध्य देव माना जाता है। देश में सिंधी समाज द्वारा भगवान झूले लाल जी की जयंती मनाई जाती है इस अवसर रायगढ़ सिंधी समाज द्वारा भी हर वर्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। तय आयोजित कार्यक्रम अनुसार सबसे पहले दोपहर में झूले लाल जयंती के अवसर पर शहर में बाईक रैली निकाली गई। इसमें मुख्य इष्ट देव साई झूलेलाल जी की मूर्ति को कार पर विराजमान कर शहर का भ्रमण कराया गया। आयोजित रैली दोपहर 1 बजे सिंधी कॉलोनी पक्की खोली, चक्रधर नगर चौक से निकलकर हेमुकलाणी चौक, सुभाष चौक, श्याम टाकीज चौक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक से होते हुए वापस सिंधी कॉलोनी पक्की पहुंची।  इसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिलाओं ने व्हाइट ड्रेस कोड में रैली का नेतृत्व किया। शहर में निकाली गई बाईक रैली के बाद लंगर की व्यस्था भी की गई। लंगर के बाद देर शाम सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर के पास से शाम को झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कि सिंधी कॉलोनी पक्की खोली से निकलकर चक्रधर नगर चौक, हेमुकालाणी चौक, सुभाष चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया गया। जिसके बाद केलो नदी तट पर सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल जी की आरती कई गई तथा झूलेलाल साहिब जी की ज्योत को विसर्जन किया वही शोभायात्रा देर शाम को वापस सिंधी कॉलोनी पहुंची जहां ईनाम वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया। इस शुभ अवसर पर रायगढ़ सिंधी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहें हैं।



A grand procession was taken out by the Sindhi community and welcomed at every place.

Raigarh - There are different religions, communities and castes across the country, hence unity in diversity is seen here. It is a matter of pride for us that festivals of all religions are celebrated prominently here, this is the identity of Indian culture, every year the festival of Sindhi community, the birth anniversary of Lord Jhulelal, is celebrated with great enthusiasm in the entire country in the form of Chetichand. . It is known that Lord Jhulelal is the god of water and he is considered the worshipable god of Sindhi society. The birth anniversary of Lord Jhule Lal ji is celebrated by the Sindhi community in the country. On this occasion, special programs are also organized by the Raigarh Sindhi community every year. As per the scheduled programme, first of all a bike rally was taken out in the city in the afternoon on the occasion of Jhulalal Jayanti. In this, the idol of the main presiding deity Sai Jhulelal ji was taken on a car and taken on a tour of the city. The organized rally started at Sindhi Colony Pakki at 1 pm, left from Chakradhar Nagar Chowk and reached Sindhi Colony Pakki via Hemuklani Chowk, Subhash Chowk, Shyam Talkies Chowk, Beti Bachao Beti Padhao Chowk. Like every year, this year too women led the rally in white dress code. After the bike rally in the city, arrangements for langar were also made. After the langar, a grand procession was taken out with a tableau late in the evening near Jhulelal Temple in Sindhi Colony, which started from Sindhi Colony Pakki Kholi and toured the entire city via Chakradhar Nagar Chowk, Hemukalani Chowk, Subhash Chowk. After which, several Aarti of the presiding deity of Sindhi community, Jhulelal Ji, was performed on the banks of river Kelo and the Jyot of Jhulelal Sahib Ji was immersed. The same procession returned to Sindhi Colony late in the evening, where a prize distribution ceremony was also organised. People of Raigarh Sindhi community were present in large numbers on this auspicious occasion.

Post a Comment

Previous Post Next Post