पी.एची. विभाग की मशीन के बोर से निकले पानी को भरने पहुची ग्रामीण जानता janta Aajtak 24 News


पी.एची. विभाग की मशीन के बोर से निकले पानी को भरने पहुची ग्रामीण जानता janta Aajtak 24 News

सीहोर - ग्राम पंचायत मगरखेड़ा व धनखेड़ी में भयंकर पानी संकट को लेकर ग्रामीण जनता ने किसान व समाजसेवी एम एस मेवाड़ा के नेतृत्व में प्रशासन से लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त कलेक्टर सीहोर एवं प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ज्ञापन शॉप कर मांग की गई थी इन गांव में तत्काल पानी का तत्काल संकट को देखते हुए शीघ्र ही नलकूप खनन करने की मांग की गई थी जिसको लेकर कलेक्टर सीहोर के निर्देश पर पी. एची. विभाग की बोर खनन मशीन ग्राम पंचायत मगरखेड़ा की नई कॉलोनी में पहुंचकर नलकूप खनन का कार्य किया गया जैसे ही नलकूप खाना में भयंकर पानी निकला वैसी ही ग्रामीण जनता महिला बच्चे पानी के बर्तन लेकर पानी भरने के लिए बोर मशीन से पानी से अपना बर्तन भरने लगे इस अवसर पर ग्रामीण जानता ने किसान व समाजसेवी एम.एस मेवाड़ा का साफ ा बांधकर कर फूल मालाओं से सम्मान एवं कलेक्टर सीहोर व पी.एच. विभाग मैकेनिकल विभाग का एवं चुनाव आयोग का धन्यवाद किया व  शासकीय बोर मशीन कर्मचारियों की भी स्वागत किया।  





P.Achi. The villager who came to fill the water coming out of the bore of the department's machine knows
Sehore - Regarding the severe water crisis in Gram Panchayat Magarkheda and Dhankhedi, the rural people, under the leadership of farmer and social worker MS Mewada, sent a memorandum to the administration, Chief Election Commissioner, Collector Sehore and Chief Engineer Public Health Engineering Department, demanding that these villages In view of the immediate water crisis, a demand was made to dig tube wells soon, for which, on the instructions of Collector Sehore, P. Aichi. The bore mining machine of the department reached the new colony of Gram Panchayat Magarkheda and the work of mining the tube well was done. As soon as the water came out in the tube well, the rural people, women and children took water utensils and started filling their utensils with water from the bore machine. On this occasion, village Janta honored farmer and social worker M.S. Mewada with flower garlands and Collector Sehore and P.H. The department thanked the Mechanical Department and the Election Commission and also welcomed the government bore machine employees.

Post a Comment

Previous Post Next Post