कलेक्टर श्री दुबे ने वीसी के माध्यम से की लोकसभा निर्वाचन गतिविधियों की समीक्षा की ki raisen Aajtak24 News


कलेक्टर श्री दुबे ने वीसी के माध्यम से की लोकसभा निर्वाचन गतिविधियों की समीक्षा की ki raisen Aajtak24 News 

रायसेन - कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 हेतु की जा रही कार्यवाहियों को विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिले में उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में शामिल है, जहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। कलेक्टर श्री दुबे ने वीसी के माध्यम से उदयपुरा विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री संतोष मुग्दल से निर्वाचन कार्यवाहियों की जानकारी लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दुबे ने सांची, सिलवानी और भोजपुर विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों से विधानसभा क्षेत्रों में सम्पादित की जा रहीं निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त प्रेक्षकों के आगमन के आगमन पर चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दुबे ने जिले में सभी मतदान केन्द्रों में तेज गर्मी से बचाव हेतु समुचित प्रबंधक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए शुद्ध पेयजल, छायादार बैठक व्यवस्था आदि की जाए। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण पर चर्चा करते हुए उन्होंने मतदानकर्मियों को बीयू, सीयू को कनेक्ट करने, कार्यप्रणाली सहित आदि का प्रशिक्षण देने के साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा। कलेक्टर श्री दुबे ने फार्म 12-डी, स्वीप गतिविधियों आदि की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुकेश सिंह सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से अनुभागों से सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार सहित विकाखण्ड स्तरीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए।


Post a Comment

Previous Post Next Post