दिव्यांग एवं तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने लोगों से मतदान करने हेतु अपील की ki Aajtak24 News

 

दिव्यांग एवं तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने लोगों से मतदान करने हेतु अपील की ki Aajtak24 News

कोण्डागांव - लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांगों एवं तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु स्वयं मतदान का संकल्प लेते हुए लोगों को आगामी मतदान बस्तर संसदीय क्षेत्र हेतु 19 अप्रैल एवं कांकेर संसदीय क्षेत्र हेतु 26 अप्रैल 2024 को मतदान करने के लिए अपील की। इस अवसर पर मसोरा के दिव्यांग अनिल नेताम ने कहा कि वे मतदान के लिए बहुत उत्साहित है। यह देश के लोकतंत्र के प्रति उनका कर्तव्य है जिसका वह अवश्य निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी दिव्यांगों एवं आम नागरिकों से मतदान अवश्य करने हेतु अपील की। इस अवसर पर तृतीय लिंग समुदाय की अध्यक्ष संतोषी द्वारा लोगों से अपने सभी काम छोड़कर पहले अपने देश एवं लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मतदान अवश्य करने अपील की उन्होंने अपने समुदाय के लोगों से भी मतदान अवश्य करने हेतु कहा। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग उप संचालक ललिता लकड़ा, तृतीय लिंग समुदाय की जिला अध्यक्ष संतोषी, समाज कल्याण विभाग से गोपाल शर्मा, गीता पाण्डे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



Disabled and third gender community voters appealed to people to vote
Kondagaon – Voter awareness program is being run to make voters aware for Lok Sabha elections 2024. Under which, a voter awareness program was organized by the Social Welfare Department on Tuesday under the guidance of Collector and District Election Officer Kunal Dudawat in the district. In this program, the voters of disabled and third gender community took a pledge to vote themselves to make people aware about voting and appealed to the people to vote in the upcoming elections on 19th April for Bastar Parliamentary Constituency and 26th April 2024 for Kanker Parliamentary Constituency. . On this occasion, disabled Anil Netam of Masora said that he is very excited to vote. This is his duty towards the democracy of the country which he will definitely discharge. He appealed to all the disabled and common citizens to vote. On this occasion, Santoshi, the president of the third gender community, appealed to the people to leave all their work and first discharge their duty towards their country and democracy and vote. She also asked the people of her community to definitely vote. On this occasion, Deputy Director of Social Welfare Department Lalita Lakra, District President of Third Gender Community Santoshi, Gopal Sharma, Geeta Pandey and other officers and employees from Social Welfare Department were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News