![]() |
सुदूर वनांचल के गाॅव बिंदावल में मतदान करने दिलाई गई शपथ sapath Aajtak24 News |
मुंगेली - जिले के लोरमी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम बिंदावल में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसके तहत गाॅव के मतदाताओं को ‘‘शत-प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ का संदेश दिया गया। क्रेडा विभाग के अधिकारी सना खान ने बताया कि ग्रामीणों को 07 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई और अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। बता दें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही रंगोली, निबंध, चित्रकला, मेंहदी प्रतियोगिता, नुक्कड़-नाटक, बैनर-पोस्टर, दीवार लेखन, सेल्फी प्वाइंट आदि गतिविधियों के माध्यम से मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
Oath administered for voting in Bindawal village of remote Vananchal
Mungeli - A voter awareness campaign was organized in the remote Vananchal village Bindawal of Lormi development block of the district, under which the message of "100 percent voting, pride of Mungeli district" was given to the voters of the village. CREDA department official Sana Khan said that the villagers were administered oath to vote in the Lok Sabha elections on May 07 and were motivated to ensure their participation. Let us tell you that as per the instructions of Collector and District Election Officer Shri Rahul Dev, voter awareness program is being organized continuously under the SVEEP program in the district. Besides, voters are being made aware about voting through activities like rangoli, essay, painting, henna competition, street play, banner-poster, wall writing, selfie point etc.