ग्राम पंचायत पोड़ीकला में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम karyakaram Aajtak24 News


ग्राम पंचायत पोड़ीकला में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम  karyakaram Aajtak24 News 

शहडोल - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण भटनागर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत पोंडिकला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन के निर्देशन में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चुनावी पाठशाला एवम मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अशोक मरावी सीईओ जनपद पंचायत जयसिंहनगर द्वारा ग्रामीणों को अपने मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। सारे काम छोड़ दो शतप्रतिशत वोट दो ,अपना फर्ज निभाना है वोट डालने जाना है,जन जन ने ठाना है मतदान करने जाना है ,अकेले नहीं साथ चलेंगे हम सब मिलकर मतदान करेंगे,जैसे अन्य नारे के साथ मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान करने हेतु अपील की गई तथा मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई ,व मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कैंडल मार्च भी निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली व चुनावी पाठशाला कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर अशोक मरावी, पेसा ब्लॉक समन्वयक शारदा मौर्य (जनपद), सचिव,रोजगार सहायक संजय गुप्ता,पेसा मोबिलाइजर श्रुति पयासी ,बीएलओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में युवा ,महिला,बुजुर्ग मतदाताओं की ग्राम पोंडिकला में मौजूदगी थी। 


Voter awareness program organized in Gram Panchayat Podikala

Shahdol - In the series of voter awareness program under the guidance of Collector and District Election Officer Tarun Bhatnagar, in Gram Panchayat Pondikala of District Panchayat Jaisinghnagar, under the direction of Chief Executive Officer District Panchayat Rajesh Jain, election school and voters were organized with the aim of making voters aware about voting. Awareness rally program was organized. In the said program, Ashok Marawi CEO, District Panchayat Jaisingh Nagar inspired the villagers to ensure their participation in nation building by using their voting rights. Leave all the work, vote 100%, do your duty, go to vote, everyone has decided to go to vote, we will not go alone together, we will all vote together, along with other slogans to appeal to the voters to vote on 19th April. An appeal was made and an oath to vote was also administered, and a candle march was also taken out to make voters aware. During the voter awareness rally and election school program, Chief Executive Officer District Panchayat Jaisinghnagar Ashok Maravi, Pesa Block Coordinator Sharda Maurya (District), Secretary, Employment Assistant Sanjay Gupta, Pesa Mobilizer Shruti Payasi, BLO and other departments officers and employees were present in large numbers. There was presence of young, women and elderly voters in village Pondikala.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News