![]() |
लहार में धूमधाम से मनाई गई महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती jayanti Aajtak24 News |
भिंड - जिले के लहार नगर में महान समाज सुधारक शिक्षा के अग्रदूत महामानव महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई, महात्मा ज्योतिबा राव फुले जयंती पर नगर के पचपेड़ा तिराहे से एक विशाल चल समारोह निकाला गया जिसका लहार विधायक अंबरीश शर्मा गुड्डू भैया के निवास पर विधायक अंबरीश शर्मा के अनुज बंटू शर्मा द्वारा एवं नगर वासियों द्वारा जगह जगह महात्मा ज्योतिबा राव फुले के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर तथा जगह जगह स्वल्पाहार करा कर स्वागत किया गया चल समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री दर्जा डॉ राजकुमार कुशवाह एवं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह तथा वरिष्ठ समाजसेवी शिवचरण कुशवाह विशेष रूप से शामिल रहे चल समारोह का समापन महात्मा फुले नगर बार्ड नंबर 10 में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा पर हुआ सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों द्वारा महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलिअर्पित कर उन्हें नमन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार कुशवाह ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले शिक्षा की क्रांति के अग्रदूत थे वह शिक्षा का महत्व जानते थे इसलिए उन्होंने लोगों के ताने एवं गालियां सुनकर भी शिक्षा की ज्योति जलाई उन्होंने अपनी पत्नी सावित्री बाई फुले को पढ़ाया जो उन्हें पहली महिला शिक्षिका बनी वहीं विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने अपना पूरा जीवन शिक्षा एवं सामाजिक कुरीतियां दूर करने में न्योछावर कर दिया उनका जीवन एवं उनके विचार एवं महान कार्य सभी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं शिवचरण कुशवाह ने कहा कि शिक्षा की क्रांति के अग्रदूत एवं महिलाओं गरीबों दलितों शोषितों एवं वंचित समाज के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महान भारतीय विचारक समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा राव फुले के शिक्षा एवं समाज सुधार के मिशन को हम सभी लोगों को आगे बढ़ाना है इस अवसर पर मिहोना नगर परिषद अध्यक्ष ठकुरी प्रसाद कुशवाहा लहार नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष डॉ बालकराम भंडा तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल एवं मनोज शास्त्री तथा मातादीन कुशवाह श्याम सिंह, शिवसिंह बब्बा सुनील पार्षद बंटी पार्षद पीतम पार्षद लहार तथा बाबूलाल टैगोर तथा जबरसिंह कुशवाह एवं पूर्व पार्षद जगदीश कुशवाह ओमप्रकाश कुशवाह लहार तथा मिहोना नगर परिषद के पार्षद विजय सिंह कुशवाह एवं समाज सेवी बैजनाथ कुशवाह एवं डॉ बीर सिंह कुशवाह,नीरज कुशवाह राकेश कुशवाह मिहोना तथा जीवन कुशवाह चचाई एवं अजीत कुशवाह रौन तथा राजेश सेकेट्री एवं डॉ पुष्पेन्द्र सरपंच,इंदल सरपंच, नारायण सरपंच तथा देवेंद्र बकील एवं गोपीलाल कुशवाह एडवोकेट,अखंड प्रताप सिंह बकील संतराम कुशवाह अनंत कुशवाह जितेन्द्र कुशवाह अखिलेश कुशवाह प्रदीप श्यामपुरा धर्मेंद्र रहावली तथा लालता प्रसाद कुशवाहा दबोह एवं भगवान सिंह कुशवाह सरपंच सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त कुशवाह समाज एवं युवा मौर्य वंशी सेना द्वारा किया गया था।