स्वच्छता दीदीयों ने संभाली शत प्रतिशत मतदान कराने की कमान kaman Aajtak24 News


स्वच्छता दीदीयों ने संभाली शत प्रतिशत मतदान कराने की कमान kaman Aajtak24 News 

राजनांदगांव - स्वच्छता दीदी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के साथ ही नागरिकों को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित कराने 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान करने का संदेश दे रही हैं। डोंगरगांव विकासखंड की स्वच्छता दीदीयों ने कम मतदान वाले क्षेत्रों के घर-घर पहुंचकर नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देश पर जिले में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक तौर पर कार्य किए जा रहे हैं। एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज कुमार मरकाम ने बताया कि डोंगरगांव विकासखंड में 70 प्रतिशत से कम मतदान वाले ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दीदी ठोस एवं तरल कचरा संग्रहण के साथ-साथ स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की कमान भी संभाली है। कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन कर उन गांवों में स्वच्छता दीदी द्वारा घर-घर जाकर कचरा संग्रहण के अलावा 26 अप्रैल लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए नागरिकों को प्रेरित कर रही हैं। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में मतदान हेतु पंजी संधारित की गई है। जिसमें सभी को आमंत्रण भी दिया जा रहा है कि 26 अप्रैल को लोकतंत्र के पर्व में मतदान देने हेतु आप सभी आमंत्रित है। आमंत्रण पत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे का समय व स्थान मतदान केन्द्र अंकित है। इसकी शुरूआत ग्राम पंचायत अर्जुनी से किया गया है। जिसमें स्वच्छता दीदी और बिहान समूह की महिला सदस्यों द्वारा मतदाता शपथ ली गई। सभी महिलाओं ने एक स्वर में कहा हम सब ने ठाना है 26 अप्रैल को मतदान देने अवश्य जाना है। इस अवसर पर में जनपद पंचायत सीईओ श्री नवीन कुमार मसियारे, स्वीप नोडल रश्मि ठाकुर, अर्जुनी पंचायत सचिव श्री नील कुमार साहू, सांगिनकछार सचिव श्री नरेन्द्र वर्मा, बड़भूम सचिव श्री महेश सोनटेके, रूदगांव सचिव श्री रमेश साहू, रोजगार सहायक, स्वयं सहायता समूह महिला समूह व स्वच्छता दीदी उपस्थित थी। 



Swachhta Didis took charge of 100% voting

Rajnandgaon - Along with door-to-door garbage collection, Swachhta Didi is giving a message to the citizens to reach the polling booth on 26th April to ensure their participation in democracy. Swachhata didis of Dongargaon development block are reaching every house in low voting areas and motivating the citizens to vote. Under the guidance of Collector and District Election Officer Shri Sanjay Aggarwal, various programs and competitions are being organized to motivate voters to vote in the Lok Sabha elections 2024. On the instructions of District Panchayat CEO and Nodal Officer Sweep Ms. Suruchi Singh, extensive work is being done for voter awareness under Sweep in the district. SDM Dongargaon Shri Manoj Kumar Markam said that in Dongargaon development block, Swachhta Didi has taken charge of solid and liquid waste collection as well as the sweep voter awareness program in the gram panchayats with less than 70 percent voting. Apart from identifying Gram Panchayats with low voting percentage, Swachhta Didi is going door-to-door and collecting garbage in those villages and motivating the citizens to vote in the Lok Sabha elections on 26th April. For this, voting register has been maintained in all Gram Panchayats. In which everyone is also being invited that you all are invited to vote in the festival of democracy on 26th April. The time and place of polling center from 7 am to 6 pm is mentioned in the invitation letter. It has been started from Gram Panchayat Arjuni. In which voter oath was taken by the women members of Swachhta Didi and Bihaan group. All the women said in one voice that we all have decided to go to vote on 26th April. On this occasion, District Panchayat CEO Mr. Naveen Kumar Masiyare, Sweep Nodal Rashmi Thakur, Arjuni Panchayat Secretary Mr. Neel Kumar Sahu, Sanginkachar Secretary Mr. Narendra Verma, Badbhum Secretary Mr. Mahesh Sonteke, Rudgaon Secretary Mr. Ramesh Sahu, Employment Assistant, Self Help Group Women. Group and Swachhta Didi were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News