कलेक्टर ने दूसरे दिन भी प्रशिक्षण केंद्र, पहुँचकर गतिविधियाँ देखी dekhi Aajtak24 News


कलेक्टर ने दूसरे दिन भी प्रशिक्षण केंद्र, पहुँचकर गतिविधियाँ देखी dekhi Aajtak24 News 

बेमेतरा - निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों प्रशिक्षण का सिलसिला चल रहा है। दो दिन में 1988 अधिकारी कर्मचारियों  को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण। प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र के 997 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन 991 अधिकारी कर्मचारियों प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के लिए दानो केन्द्रो में सभी जरूरी व्यवस्था पूरी कर ली गई थी। प्रशिक्षण केंद्र में अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था। प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित शास. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय और शास. शिवलाल राठी उत्कृष्ट माध्यमिक विघालय में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 01 के दायित्व के बारे में बताया इसके अलावा संबंधितों को प्रोजेक्टर के जरिए बारीकियां बताई गई। प्रशिक्षण के पहले दिन बीते मंगलवार को 991 और आज बुधवार को 997 इस प्रकार कुल 1988 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने पहले दिन और आज प्रशिक्षण केन्द्र पहुँचकर दिए जा रहे प्रशिक्षण की गतिविधियाँ देखी। ज़रूरी दिशा-निर्देश दिये।  प्रशिक्षण दोनों केंद्रों पर  प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक चला। जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय मास्टर टेªनरो ने प्रशिक्षण में संबंधितों के निर्वाचन संबंधित के बारे में बारीकी से जानकारी दी। सेजेस हिंदी मीडियम स्कूल में  679 है। जिसमे 329 पुरुष अधिकारी -कर्मचारी और 350 महिला थी। 17 लोग अनुपस्थित थे। इसी प्रकार सेजेस इंग्लिश मीडियम में टोटल 318 लोग थे।



The Collector reached the training center on the second day and saw the activities.
Bemetara - A process of training of officers and employees engaged in election work is going on. Election related training given to 1988 officers and employees in two days. Today, on the second day of training, training was given to 997 presiding officers and polling officer number 01 of the three assembly constituencies of the district. On the first day, 991 officers and employees were given training. All necessary arrangements for training were completed in the donation centres. A health camp was also organized at the training center for health check-up of officers and employees. Shas located at training district headquarters. Swami Atmanand Excellent Hindi Medium School and Shas. Held at Shivlal Rathi Excellent Secondary School. District level and development block level master trainers explained about the responsibilities of the presiding officer and polling officer number 01. Apart from this, the details were explained to the concerned through projector. On the first day of training, 991 on Tuesday and 997 today on Wednesday, thus a total of 1988 Presiding Officers and Polling Officer Number 01 were given training. Collector and District Election Officer Shri Ranbir Sharma reached the training center on the first day and today and saw the training activities being imparted and gave necessary directions. The training lasted from 10 am to 4 pm at both the centres. District level and development block level Master Tanero gave detailed information about election related matters to the concerned people during the training. There are 679 students in SEJS Hindi Medium School, out of which 329 were male officers and employees and 350 were female. 17 people were absent. Similarly, there were a total of 318 people in Sage's English Medium.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News