![]() |
प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी jari Aajtak24 News |
कोरिया - लोकसभा निर्वाचन 2024 के तैयारियों के संबंध में 12 अप्रैल 2024 को सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण में 486 पीठासीन अधिकारी एवं 451 मतदान अधिकारी क्रमांक 01 हेतु प्रशिक्षण आयोजित की गई थी। प्रशिक्षण में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित होने पर 02 पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार 13 अप्रैल 2024 को 426 मतदान अधिकारी क्रमांक 02 एवं 285 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमें बिना किसी सूचना के अनुपस्थित होने पर 09 मतदान अधिकारी 02 एवं 03 को कारण बताओं नोटिस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया गया र्है।
Show cause notice issued to polling officers absent in training
Korea - Training for Presiding Officers and Polling Officers was organized on 12 April 2024 at St. Joseph's English Medium School in connection with the preparations for the Lok Sabha Elections 2024. In the training, training was organized for 486 presiding officers and 451 polling officers number 01. For being absent from the training without any information, show cause notice has been issued to 02 presiding officers by the Collector and District Election Officer. Similarly, on April 13, 2024, training was organized for 426 polling officer number 02 and 285 polling officer number 03. In which show cause notice has been issued by the Collector and District Election Officer to 09 Polling Officers 02 and 03 for their absence without any information.