ग्राम माण्डर के साप्ताहिक बाजार में लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक jagruk Aajtak24 News


ग्राम माण्डर के साप्ताहिक बाजार में लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक jagruk Aajtak24 News

सूरजपुर - मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर विकासखण्ड ओड़गी के ग्राम माण्डर के साप्ताहिक बाजार में लोगों को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा उन्हें मतदान करना क्यों आवश्यक है, बताया गया कि अपने देश के लिए वोट करने की शक्ति लोकतांत्रिक देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमारे देश में बहुत से लोग वोट डालने के पात्र हैं, लेकिन कुछ ही लोग इसके प्रति उत्साहित हैं। हर चुनाव के साथ, मतदान प्रतिशत में सकारात्मक वृद्धि हुई है। मतदान में इस तरह की वृद्धि एक सकारात्मक है, क्योंकि प्रत्येक वोट हमारे देश के बेहतर भविष्य के लिए मायने रखता है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शांति देवी, श्रीमती सावित्री, श्रीमती सुशीला का योगदान रहा। शपथ बी पी ओ मोहम्मद महमूद के द्वारा कराया गया यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के निर्देश व मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप नोडल श्रीमती नंदिनी साहू के मार्गदर्शन पर कराया जा रहा है।



People were made aware about voting in the weekly market of village Mandar.
Surajpur - By running a voter awareness campaign, people were motivated to vote 100 percent in the weekly market of Village Mandar of Odgi development block and why it is necessary to vote, they were told that the power to vote for one's country is an important part of a democratic country. Is. Many people in our country are eligible to vote, but only a few are enthusiastic about it. With every election, there has been a positive increase in the voting percentage. Such an increase in voting is a positive, as every vote counts for the better future of our country. Anganwadi workers of the area, Mrs. Shanti Devi, Mrs. Savitri, Mrs. Sushila contributed in this program. This program organized by sworn BPO Mohammad Mahmood is being organized on the instructions of District Collector and Election Officer Mr. Rohit Vyas and under the guidance of Chief Executive Officer and Sweep Nodal Mrs. Nandini Sahu.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News