डाइट में प्रशिक्षणर्थियों सहित शिक्षकों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ sapath Aajtak24 News

 

डाइट में प्रशिक्षणर्थियों सहित शिक्षकों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ   sapath Aajtak24 News 

शाजापुर - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डाइट शाजापुर में जिला स्वीप प्लान टीम द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज समस्त स्टाफ एवं डीएलएड प्रशिक्षणर्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ  लेते हुए  समस्त विद्यार्थियों द्वारा मतदान करने एवं अन्य लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प भी लिया गया।  इस आयोजन में मुख्य रूप से डाइट प्राचार्य श्री दिलीप देशमुख, प्रशिक्षण प्रभारी डा. श्री बालेंद्र श्रीवास्तव, व्याख्याता श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्री बनवारी लाल बैरागी, श्री दीपक शर्मा, श्री गौरव भुवंता, श्री महेंद्र सिंह गोयल, श्री किशोर कुमार मालवीय, श्री अकरम खान, श्री इंद्र कुमार व्यास, श्रीमती लीला बडेरा, श्रीमती शारदा बृजवासी, श्रीमती अंशु नागर, श्री रमेश माली, श्री मुकेश शर्मा सहित समस्त स्टाफ़ और विद्यार्थी उपस्थित रहें।उक्त जानकारी जिला स्वीप प्लान टीम मिडिया प्रभारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता ने दी।


Teachers including trainees took voter awareness oath in DIET

Shajapur - Under the voter awareness campaign being run by the District Sweep Plan Team at District Education and Training Institute, DIET Shajapur, today all the staff and D.El.Ed trainees took the oath of voter awareness and motivated all the students to vote and others to vote. A resolution was also taken to do so. In this event, mainly Diet Principal Mr. Dilip Deshmukh, Training Incharge Dr. Mr. Balendra Srivastava, Lecturer Mrs. Anita Srivastava, Mr. Banwari Lal Bairagi, Mr. Deepak Sharma, Mr. Gaurav Bhuvanta, Mr. Mahendra Singh Goyal, Mr. Kishore Kumar Malviya, Mr. Akram Khan, Mr. Inder Kumar Vyas, Mrs. Leela Badera, Mrs. Sharda Brijwasi, Mrs. Anshu Nagar, Mr. Ramesh Mali, Mr. Mukesh Sharma and all the staff and students were present. The above information was given by District Sweep Plan Team Media Incharge teacher Pramod Gupta.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News