शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक jagruk Aajtak24 News


शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक jagruk Aajtak24 News 

महासमुंद - शासकीय पॉलीटेक्निक महासमुंद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एस. आलोक के निर्देशानुसार एवं संस्था के प्राचार्य श्रीमती चंद्रिका विश्वकर्मा के मार्गदर्शन व संस्था नोडल अधिकारी श्री सालिक राम ढीमर के सहयोग से संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक द्वारा नवीन मतदाताओं में शत प्रतिशत मतदान हेतु एक-एक वोट के महत्व को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया गया। साथ ही संस्था परिसर से ग्राम बारोंडाबाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा संस्था के प्राचार्य द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर 26 अप्रैल को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

Voters were made aware through street drama for 100% voting.

Mahasamund - Under the sweep activities conducted by the National Service Scheme Unit of Government Polytechnic Mahasamund with the aim of increasing the voting percentage in the Lok Sabha elections and motivating the voters in rural and urban areas, Collector and District Election Officer Mr. Prabhat Malik and District Sweep Nodal Officer Mr. S. According to the instructions of Alok and under the guidance of the Principal of the organization, Mrs. Chandrika Vishwakarma and with the help of the organization's Nodal Officer, Mr. Salik Ram Dhimar, the volunteers of the National Service Scheme Unit of the organization demonstrated the importance of each vote for 100 percent voting among the new voters through street drama. Explained from. Also, a voter awareness rally was taken out from the institution's premises in village Barondabazar and the principal of the institution administered the oath of voter awareness and motivated people to vote on 26th April. All the officers, employees and students of the institution were present in the said program.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News