मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक jagruk aajtak24 News |
निवाड़ी - ओरछा-पर्यटन नगरी में श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा कलेक्टर महोदय जिला निवाड़ी, श्री रोहन सक्सेना जिला पंचायत सीईओ,श्री सतीश वर्मा अनुविभागीय अधिकारी, श्री विजय बहादुर सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी,श्री राजेश पटेरिया BRC शिक्षा अधिकारी,श्री विभोर मित्तल उपयंत्री,समस्त शासकीय अशासकीय स्कूलो के शिक्षक,शिक्षिकाएं व बच्चो के द्वारा स्थानीय केशव भवन प्रांगण से पर्यटक धर्मशाला ओरछा तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजना किया गया,केशव भवन प्रांगन में श्याम जादूगर के जादू के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया , ब्रराइट कैरियर कोनमेंट स्कूल पृथ्वीपुर के द्वारा मतदाता जागरूकता गाने पर नित्य कर मतदताओ को जागरूक किया 26/04/2024 को मतदान करेंने का आग्रह किया गया,,नगर के मतदाताओं को अपने मत का निष्पक्ष रूप से निर्भीक होकर मतदान करने के लिये शपथ दिलाई गई, कार्यक्रम में समस्त शिक्षक संस्थानों के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, नगर परिषद् ओरछा के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।