![]() |
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार girftar Aajtak24 News |
निवाडी - प्रभावशील रात्रि गश्त, सघन वाहन चैकिंग, एवं उत्तर पद्रेश-मध्यप्रदेश की सीमावर्ती इलाकों में लगातार पुलिस के भ्रमण के दौरान वारदातों को रोकने में निवाडी पुलिस को मिली सफलता पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये सभी जिलो में बदमाशो गुण्डा निगरानी एवं रात्रि मे घूमने बाले व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित दिया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर द्वारा निर्देशित कर अनुविभागीय अधिकारी श्री मनमोहन सिंह बघेल निवाड़ी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा.निर्देशन पर आरोपियों पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सहायता के लिये निवाड़ी पुलिस सक्रियतापूर्वक रात्रि कस्वा गस्त कर रही है, कस्वा में नागरिको की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये निवाड़ी पुलिस निरंतर दिन रात एक कर कठिन परिश्रम कर रात्रि गस्त के दौरान बदमाशो पर कारवाई कर रही है जिसके फलस्वरूप आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। विवरण- दिनांक 12-04-24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति फैक्ट्री के पीछे निवाड़ी तिगैला पर स्थित पेट्रोल पम्प पर डाका डालने की योजना बना रहे है मुखविर की सूचना को थाना प्रभारी महोदय निवाड़ी को अवगत कराया जो थाना प्रभारी महोदय ने उपस्थित आकर अपने मार्गदर्शन मे तीन पार्टिया बनाकर सर्चिंग की गई दौरान फैक्ट्री एरिया के पीछे नीम के पेड के नीचे बने गढ्ढे में आरोपी 01-दीम मोहम्मद पिता बली मोहम्मद उम्र 32 साल निण् बाहर गेट ओरछा जिला झांसी 2- आरोपी रोहित पिता मोहनलाल कुशवाहा उम्र 24 साल निण् खाई मोहल्ला तरीचरकला थाना सेंदरी 3-आरोपी रविन्द्र पिता मुन्नालाल कुशवाहा उम्र 24 साल निण् फटकन मोहल्ला तरीचर कला थाना सेंदरी 4- आरोपी संगम कुशवाहा पिता रामदास कुशवाहा उम्र 33 साल नि0 वार्ड क्र 03 पछतयाना मोहल्ला निवाडी एवं फरार आरोपी इंम्मू कोरी निवासी तालपुरा झांसी उ0प्र0 का अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया पकडे गये आरोपियो के कब्जे से एक 12 बोर का एक कट्टा व 2 जिन्दा कारतूस 2800 रूपये 315 बोर के 2 कटटा व 5 जिन्दा कारतूस 7000 रूपये, लोहे का बोल्ट कटर 500 रूपये, थैला में चार नमकीन एक रस्सी एक बाटल पानी, दो पैकेट में पिसी लाल मिर्च, दो सिगरेट की डिब्बी, दो बीडी का बंडल एवं एक माचिस कीमती 300 रूपये कुल कींमत 10600 रूपये विधिवत जब्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 399, 402 ताहि एवं 25 1ए आर्म्स एक्ट का पाए जाने से जब्त कर वक्त वापसी पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामबाबू शर्मा उपनिरीक्षक हीरालाल कौल, उपनिरीक्षक संदीप यादव प्र0आर0 कौशल यादव प्र0आऱ0 विक्रम सिंह, प्र0आर0 पुष्पेन्द्र शर्मा, आरक्षक राजेश पाल, आरक्षक दीपक आनन्द, आरक्षक मुकेश यादव, आरक्षक दुर्गेश द्विवेदी, आरक्षक राजकुमार पाल, आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक कुलदीप रावत, आरक्षक सजेश कुशवाहा, आरक्षक रविन्द्र धाकड, आरक्षक तारिफ खान, टीम की सराहनीय भूमिका रही है।