थाना प्रेमनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर किया गिरफ्तार girfatar Aajtak24 News

 

थाना प्रेमनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर किया गिरफ्तार girfatar Aajtak24 News 

सूरजपुर - थाना प्रेमनगर पुलिस ने गड़ासा लहराकर लोगो को धमकाने वाले गुण्डा बदमाश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने जिले के पुलिस अधिकारियों को माहौल खराब करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी दिनांक 07/04/2024 को थाना प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम घुमाडांड में गुण्डा बदमाश सुरेश राम चौधरी लोहे का गड़ासा धारदार हथियार लेकर लहराते हुए आम जनता को  धमकी देकर भयभीत कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और सुरेश राम चौधरी पिता जगत राम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम घुमाडांड वार्ड क्रमांक 03 प्रेमनगर को घेराबंदी कर पकड़ा और गड़ासा जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर निलिमा तिर्की, एसआई कोमल तिग्गा, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक अनिल भगत, आरक्षक खेलन सिंह, धनंजय साहू, सत्य नारायण तिवारी, बेचूराम सोलंकी, बृजेश काशी, विजय चौबे, सोहन नेताम, डुलेश्वर राजवाड़े व रविचंद राजवाड़े सक्रिय रहे।


Police station Premnagar took action under the Arms Act and arrested him.

Surajpur - Police station Premnagar has arrested a goon who was threatening people by waving a gun and took action against him under the Arms Act. Deputy Inspector General of Police/Senior Superintendent of Police Surajpur Shri M.R.Ahire (I.P.S.) has instructed the police officers of the district to take strict action against those who spoil the atmosphere. On the same date, on 07/04/2024, Premnagar police station received information that in village Ghumadand, the goon Suresh Ram Choudhary was threatening the general public by waving a sharp weapon with an iron hammer. Under the guidance of Additional Superintendent of Police Santosh Mahato and SDOP Premnagar Narendra Singh Pujari, the police immediately reached the spot and arrested Suresh Ram Choudhary, father Jagat Ram, age 36 years, resident of village Ghumadand Ward No. 03 Premnagar and seized the pistol under Section 25, 27 Arms Act. Arrested while taking action under. In this action, police station incharge Premnagar Nilima Tirkey, SI Komal Tigga, outpost incharge Umeshwarpur Bisundev Pankra, head constable Anil Bhagat, constable Khelan Singh, Dhananjay Sahu, Satya Narayan Tiwari, Bechuram Solanki, Brijesh Kashi, Vijay Choubey, Sohan Netam, Duleshwar Rajwade and Ravichand Rajwade remained active.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News