मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया gaya Aajtak24 News

 

मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया gaya Aajtak24 News 

बालोद - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 20 गांधी चैक दल्लीराजहरा में वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों ने आकर्षक एवं रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर तथा अपने हाथों में मेंहदी लगाकर मतदाता एवं आम नागरिकों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में एसडीएम डौण्डी श्री रामकुमार सोनकर, स्वीप एम्बेसडर श्री बिरेंद्र सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दल्लीराजहरा श्री रमाकांत साहू सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के सहित बड़ी संख्या मंे आम नागरिक उपस्थित थे।




Voter awareness campaign program was organized

Balod - As per the instructions of Collector and District Election Officer Shri Inderjit Singh Chandrawal, an intensive voter awareness campaign is being run in Balod district to ensure 100 percent voting during the upcoming Lok Sabha general elections 2024. Under this, a massive voter awareness program was organized today in Ward No. 20 Gandhi Chowk, Dallirajhara. On this occasion, Anganwadi workers and municipal officials and employees gave the message of voter awareness to the voters and common citizens by making attractive and colorful rangoli and applying henna on their hands. SDM Daundi Mr. Ramkumar Sonkar, Sweep Ambassador Mr. Birendra Singh, Chief Municipality Officer Dallirajhara Mr. Ramakant Sahu, officers and employees of Women and Child Development Department and other departments and a large number of common citizens were present in the program.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News