मनासा तहसील में होने वाली महाशिवपुराण कथा निरस्त nirast Aajtak24 News


मनासा तहसील में होने वाली महाशिवपुराण कथा निरस्त nirast Aajtak24 News

नीमच - जिले की मनासा तहसील में 1 अप्रैल से कथा होने जा रही थी लेकिन यह कथा निरस्त हो चुकी है। लाखो की संख्या में उपस्थित भक्तो के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है जिसके कारण चिकित्सकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा को कथा न करने का सुझाव दिया। पंडित मिश्रा ने बताया कि कथा अगले एक महीने तक कही भी नहीं होगी। वही अगले साल यह कथा आयोजित की जाएगी। जिसका सारा खर्चा कुबरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा किया जाएगा। पंडित मिश्रा ने सभी भक्तजनों से हाथ जोड़कर क्षमा मांगी  और कहा कि अगले वर्ष यह कथा आयोजन होगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post