पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षु पटवारियों को मतदाता जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाई dilai Aajtak24 News



पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षु पटवारियों को मतदाता जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाई dilai Aajtak24 News 

झाबुआ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में नवनियुक्त पटवारियों के प्रशिक्षण के दौरान अधीक्षक भू-अभिलेख श्री पवन वास्केल द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई एवं सभी से मतदान की अपील की। इस दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री गिरीश गुप्ता, कार्यालय भू-अभिलेख से श्री गजराज सिंह दातला, कार्यालयीन स्टाफ सहित पटवारी प्रशिक्षण शाला के मास्टर ट्रेनर्स एवं समस्त पटवारियों सहित मतदान करने की शपथ ली गई।



Oath was administered to trainee Patwaris in Polytechnic College regarding voter awareness.
Jhabua - Various activities are being organized in the district under the direction of Collector and District Election Officer Neha Meena and the guidance of Chief Executive Officer District Panchayat Shri Jitendra Singh Chauhan (District Nodal Sweep). During the training of newly appointed Patwaris in Polytechnic College, Superintendent of Land Records Mr. Pawan Vaskel administered the oath of voter awareness and appealed to everyone to vote. During this, Principal of Polytechnic College Mr. Girish Gupta, Mr. Gajraj Singh Datla from Land Records Office, master trainers of Patwari Training School along with official staff and all the Patwaris took the oath to vote.

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News