दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान दिवस पर par Aajtak24 News


दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान दिवस पर par Aajtak24 News 

दंतेवाड़ा - लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 19 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से 03 बजे होनी वाले लोकसभा निर्वाचन के दौरान दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान दिवस को  निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। दिव्यांग रथ के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को चिन्हाकंन किया जाकर उनके द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात वापस उनके निवास स्थल तक छोड़ने हेतु  नि शुल्क   दिव्यांग रथ की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। ज्ञात हो कि दतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र-88 अन्तर्गत दंतेवाड़ा में चिन्हित वरिष्ठ मतदाता 15, दिव्यांग मतदाता 07, गीदम में वरिष्ठ मतदाता 04, दिव्यांग मतदाता 08, कुआकोण्डा में वरिष्ठ मतदाता 02, दिव्यांग मतदाता 02 तथा कटेकल्याण में वरिष्ठ मतदाता 02, दिव्यांग मतदाता 01 मतदाता है। इस प्रकार पूरे जिले में 41 वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाता चिन्हित किए गए है।


Disabled and senior citizen age group voters on polling day

Dantewada - Under the Lok Sabha Elections 2024, during the Lok Sabha elections to be held on 19 April 2024 from 7 am to 03 pm, free transport facility has been provided to the voters of disabled and senior citizen age group on the polling day. In view of the Lok Sabha elections, through the medium of Divyang Rath, the disabled and senior citizens have been identified polling station wise and on their demand, a free Divyang Chariot has been provided to bring them from their residence to the polling station on the polling day and to drop them back to their residence after voting. Arrangements have been ensured. It may be noted that under Dantewada Assembly Constituency-88, identified senior voters in Dantewada are 15, disabled voters are 07, senior voters are 04 in Geedam, disabled voters are 08, senior voters are 02 in Kuakonda, disabled voters are 02 and senior voters are 02 in Katekalyan, disabled voters are 01. Is. Thus, 41 senior and disabled voters have been identified in the entire district.

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News