स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत निकली बाईक रैली शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक jagruk Aajtak24 News



स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत निकली बाईक रैली शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक  jagruk Aajtak24 News

रायगढ़ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत, रायगढ़ द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को लेकर स्वीप बाईक रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाईक रैली मेडिकल कालेज से निकलकर जनपद पंचायत रायगढ़ में संपन्न हुई। जिसमें जनपद पंचायत के सभी सदस्य सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने आगामी 7 मई को होने वाले निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ भी ली। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के महापर्व में मतदाताओं की भूमिका अहम है। निर्वाचन महापर्व में प्रत्येक मतदाता के मत की अपने क्षेत्र और देश के भविष्य का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र तक पहुँचे, यह निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है। लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न जगहों में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करने का एक बहुत महत्वपूर्ण माध्यम है।





Bike rally under sweep program made people aware for 100% voting
Raigarh - Under the direction of Collector and District Election Officer Mr. Karthikeya Goyal and under the guidance of CEO District Panchayat Mr. Jitendra Yadav, Janpad Panchayat, Raigarh organized a sweep bike rally program under the voter awareness program with the aim of 100 percent voting in the upcoming Lok Sabha elections - 2024. Was organised. The bike rally started from the Medical College and ended at District Panchayat Raigarh. In which all the members of the District Panchayat including officers and employees were present. During this, all the people present also took an oath to vote 100% in the elections to be held on 7th May. It is noteworthy that the role of voters is important in the grand festival of Lok Sabha elections. In the election festival, every voter's vote has an important role in shaping the future of his region and the country. The aim of the Election Commission is that every voter should reach the polling station to exercise his franchise. With the aim of ensuring 100 percent voting in the Lok Sabha elections, voter awareness program under SVEEP is being organized in various places of the district. Voter awareness programs are a very important medium to motivate voters to vote.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News