आइए, खुले बोरवेल भरवाएं, मासूम बच्चों का जीवन बचाएं - कलेक्टर collector Aajtak24 News

आइए, खुले बोरवेल भरवाएं, मासूम बच्चों का जीवन बचाएं - कलेक्टर collector Aajtak24 News 

दमोह - कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा आप सबको विदित ही है कि कल रीवा जिले में एक मासूम बालक खुले बोरवेल में गिर गया है। शासन- प्रशासन उसे रेस्क्यू करने के लिए कल से ही ऑपरेशन चला रहा है। हम सब ईश्वर से उसके स्वस्थ और सकुशल निकलने की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा इस प्रकार की दुर्घटनाओं से सबक लेना बहुत जरूरी है। हमारे जिले में एक भी बच्चे की जान जोखिम में न आये, इसके लिए मेरी अपील है कि शहर में - गांव में, आपको जहां भी खुला बोरवेल दिखे, तत्काल दमोह हेल्पलाइन या मेरे सोशल मीडिया हैंडल पर मैसेज करें। हम ऐसे खुले बोरवेल को तत्काल भरवाएंगे। 


Come, let's get open borewells filled, save the lives of innocent children - Collector

Damoh - Collector Sudhir Kumar Kochhar said that you all are aware that yesterday an innocent child has fallen into an open borewell in Rewa district. Administration has been running an operation since yesterday to rescue him. We all pray to God for his safe and sound recovery. He said that it is very important to learn lessons from such accidents. To ensure that the life of even a single child does not come in danger in our district, I appeal that wherever you see an open borewell in the city or village, immediately message on the Damoh helpline or my social media handle. We will get such open borewells filled immediately.

Post a Comment

Previous Post Next Post