मतदान के प्रति जागरूकता के लिए आगे आए हाई स्कूल के छात्र chatra Aajtak24 News

 

मतदान के प्रति जागरूकता के लिए आगे आए हाई स्कूल के छात्र chatra Aajtak24 News 

बिलासपुर - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत सहभागिता के उद्देश्य को पूरा करने जिले के स्कूली छात्र भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। जिले के सभी ब्लॉक के हायर सेकण्डरी स्कूलों के छात्रों ने जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगोे को मतदान का संदेश दिया। जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय में स्थित हायर सेकण्डरी स्कूल के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। बैनर और जागरूकता से संबंधित पोस्टर के साथ छात्रों ने मतदान में भागीदारी का संदेश दिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाखासार, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजी, शासकीय स्कूल लोखंडी, बहतराई और जूनापारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर के छात्रों ने रंगोली, मेेंहदी, ड्रॉईंग प्रतियोगिता और जागरूकता संबंधी नारो से अपने क्षेत्र में मतदान के लिए लोगो को प्रेरित किया। हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर के जरिए छात्रों ने लोगो को मतदान में सहभागिता का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिला समूह, हाई स्कूल के छात्र, विभिन्न सामाजिक संगठन और विभागीय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है, और लोगो तक 7 मई को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।



High school students came forward for voting awareness

Bilaspur - As per the instructions of the Election Commission of India, various activities are being organized under the voter awareness program in the district. To fulfill the objective of 100 percent participation of people in the Lok Sabha elections, school students of the district are also participating. Students of higher secondary schools of all the blocks of the district participated enthusiastically in the awareness program and gave the message of voting to the people. Voter awareness rallies were taken out by the students of higher secondary schools located in all the block headquarters of the district and the message of 100 percent voting was given. Students gave the message of participation in voting with banners and awareness posters. Students of Government Higher Secondary School Lakhasar, Girls Higher Secondary School Kota, Higher Secondary School Janji, Government School Lokhandi, Bahtarai and Junapara Government Higher Secondary School Takhatpur attracted people to vote in their areas with rangoli, henna, drawing competition and awareness related slogans. Inspired. Through the posters related to voter awareness in their hands, the students gave the message to the people to participate in voting. It is noteworthy that under the SVEEP program in the district, a special campaign is being run to ensure voter participation in the Lok Sabha elections 2024. In which various programs are being organized for voter awareness by women groups, high school students, various social organizations and at the departmental level, and the message is being given to the people to vote on 7th May.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News