कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने 26 अप्रैल को मतदान करने का लिया संकल्प sankalp Aajtak24 News

 

कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने 26 अप्रैल को मतदान करने का लिया संकल्प sankalp Aajtak24 News 

राजनांदगांव -  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राजनांदगांव शहर के दिग्विजय स्टेडियम के सामने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने आकर्षक वेशभूषा में पहुंचकर 26 अप्रैल को मतदान करने का संकल्प लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री सुरूचि सिंह के मार्गदर्शन में दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं द्वारा मतदान करने के लिए संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने सभी वर्ग की महिलाएं तिरंगे के रंग में दिखाई दी। महिलाओं ने अपने हाथों में मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए मेहंदी लगाई और विशाल स्वीप रंगोली बनाया। महिलाओं द्वारा अपने हाथों में विभिन्न प्रकार के मेंहदी की आकृतियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। महिलाओं ने अपने हाथों में हम सब का यह नारा है मतदान करने जाना है, मतदान मेरा अधिकार है, छोड़ो अपना सारे काम पहले करो मतदान, आओ मतदान करें, मतदान मेरा अधिकार है जैसे संदेश मेंहदी के माध्यम से दिए। स्वीप मेंहदी कार्यक्रम में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने उत्साह के साथ अपने हाथों में मेंहदी लगाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।



Women receiving skill training pledged to vote on 26th April

Rajnandgaon - Under the voter awareness program, women receiving skill training in front of Digvijay Stadium in Rajnandgaon city, dressed in attractive costumes, took a pledge to vote on 26th April. Under the direction of Collector and District Election Officer Mr. Sanjay Aggarwal, a voter awareness program was organized under the sweep program for 100 percent voting in the Lok Sabha elections 2024. In this series, under the guidance of CEO District Panchayat and Nodal Officer Sweep Ms. Suruchi Singh, a resolution program was organized for voting by women undergoing skill training at Digvijay Stadium, Rajnandgaon. On this occasion, women of all sections appeared in the colors of the tricolor to ensure their participation in the great festival of democracy by voting. Women applied mehendi on their hands giving the message of voter awareness and made huge sweep rangoli. Women encouraged voters to vote through various types of henna designs on their hands. The women held slogans like 'We all have to go to vote, voting is my right, leave all your work and vote first, come and vote, voting is my right' through henna. The women who were receiving skill training in the Sweep Henna program enthusiastically applied henna on their hands and gave the message of 100 percent voting.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News