5 साल से फरार 02 स्थाई वारंटी गिरफ्तार girfatar Aajtak24 News


5 साल से फरार 02 स्थाई वारंटी गिरफ्तार girfatar Aajtak24 News 

सीहोर - वर्तमान में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील है। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब , गुण्डा बदमाश एवं स्थाई वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री जी एस दांगी के नेतृत्व में फरार वारंटी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई , गठित टीम द्वारा स्थाई एवं फरार वारंटी की धर पकड़ में कार्रवाई करते हुए दिनांक 05/04/24 को विशेष मुहिम में पिछले 05 साल से फरार 02 स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफ़लता हासिल की हैं। जिसमे से एक वारंटी की तलाश पतारसी के दौरान वारंटी माखन उर्फ मक्कू पिता प्रभू बंजारा उम्र 35 साल निवासी बसंतपुर लाड़कुई को वन विभाग की चौकी बसंतपुर के पास से एक धारदार छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। फरार वारंटी के विरुद्ध अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पृथक से पंजीबद्ध किया गया । नाम पता आरोपी/वारंटी (1) माखन उर्फ मक्कू पिता प्रभू बंजारा उम्र 35 साल निवासी बसंतपुर लाड़कुई  (2) विक्रम मीना पिता बद्रीप्रसाद निवासी गुलरपुरा भैरूंदा सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में उपनिरी. राजेश यादव, प्र आर. महेंद्र सिंह,  प्र.आर. 176 दिनेश जाट, आर. रितेश जाट की भूमिका रही हैं।



02 absconding for 5 years arrested under permanent warranty
Sehore - At present, the Model Code of Conduct is in effect in the entire Madhya Pradesh in view of the upcoming Lok Sabha elections. In this sequence, Superintendent of Police Sehore Shri Mayank Awasthi had given instructions to all the police station in-charges of the district to take effective action against illegal liquor, goons, criminals and permanent warrants. In this sequence, Under the guidance of Superintendent of Police Mr. Geetesh Garg and SDOP Mr. Deepak Kapoor, under the leadership of Police Station Incharge Mr. GS Dangi, a team was formed for the arrest of absconding warrantees and accused. In a special campaign on 05/04/24, we succeeded in catching 02 permanent warranties who were absconding for the last 05 years. Out of which, during the search for a warranty, Warranty Makhan alias Makku, father Prabhu Banjara, age 35 years, resident of Basantpur Ladkui, was arrested with a sharp knife near Forest Department outpost Basantpur. Offenses against absconding warrants under Section 25 of the Arms Act were registered separately. Name Address Accused/Warranty (1) Makhan alias Makku father Prabhu Banjara age 35 years resident Basantpur Ladkui (2) Vikram Meena father Badriprasad resident Gularpura Bhairunda Commendable work:- Deputy Inspector in the said proceedings. Rajesh Yadav, Pr. Mahendra Singh, P.R. 176 Dinesh Jat, R. Ritesh has played the role of Jat.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News