![]() |
सीईओ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का अवलोकन avlokan Aajtak24 News |
बालोद - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने आज लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न स्थानों में पहुँचकर मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इसके अंतर्गत आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने डौण्डीलोहारा स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं आनंद पब्लिक स्कूल मंे पहुँचकर मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। डाॅ. कन्नौजे ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य विशेष प्राथमिकता वाला कार्य है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं असावधानी की बिल्कुल गुजांईश नही है। डाॅ. कन्नौजे ने आनंद पब्लिक स्कूल संगवारी मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त महिला मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि संगवारी मतदान केंद्र के मतदान अधिकारी के रूप में चयनित होना हमारे सभी महिला अधिकारी-कर्मचारियों के लिए गर्व की बात है। इसलिए इस कार्य को विशेष सावधानी के साथ पूरा करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी महिला मतदान कर्मियों को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य में सहभागी बनने के लिए अपनी शुभकामनाएँ भी दी। इसी तरह उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय कचांदुर में मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों से मतदान प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा में पहुँचकर मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम डौण्डीलोहारा श्री शिवनाथ बघेल, तहसीलदार श्री गोविन्द सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
CEO and Deputy District Election Officer observed the training of officers and employees of the polling team
Balod - Chief Executive Officer of District Panchayat, Dr. Sanjay Kannauje and Deputy District Election Officer Shri Chandrakant Kaushik reached various places in the district today and observed the training of officers and employees of the polling team under the Lok Sabha General Election 2024. Under this, today the Chief Executive Officer of District Panchayat, Dr. Sanjay Kannauje reached the Government Industrial Training Institute and Anand Public School located in Dondilohara and observed the training of officers and employees of the polling team. Dr. Kannauj gave detailed information to the officers and employees undergoing training regarding their duties and responsibilities. He said that the work of election is a work of special priority. There is absolutely no scope for any kind of carelessness and inattention in this work. Dr. Kannauj took stock of the arrangements by observing the training of women polling personnel appointed for Anand Public School Sangwari polling stations. He said that it is a matter of pride for all our women officers and employees to be selected as polling officers of Sangwari polling station. Therefore, it is extremely important to complete this work with special care. He also extended his best wishes to all the women polling personnel to discharge their responsibilities sincerely and participate in the important work of elections. Similarly, Deputy District Election Officer Shri Chandrakant Kaushik took stock of the training of officers and employees of the polling team in Government Higher Secondary School Kachandur of Gunderdehi development block. During this, he gave necessary information and guidelines regarding the voting process to the officers and employees undergoing training. Apart from this, he reached Swami Atmanand Excellent English Medium School, Amapara and took stock of the training work of polling officers. During this, SDM Dondilohara Shri Shivnath Baghel, Tehsildar Shri Govind Sinha and other officials were present.