पिछड़ी जनजाति के लोगों के बीच किया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन aayojan Aajtak24 News

 

पिछड़ी जनजाति के लोगों के बीच किया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन aayojan Aajtak24 News 

बलरामपुर - जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कोई भी पात्र मतदाता इस लोकतंत्र में महापर्व से वंचित न हो। इसी कड़ी में पण्डो क्षेत्र समुदाय में मतदाताओं को मतदान के लिए स्वीप के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिले के अंतर्गत ग्राम वीरेन्द्रनगर, बिजाकुरा, बेलसर, रघुनाथनगर में पंडो जनजाति की महिलाओं के द्वारा अपने समुदाय के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। महिलाओं के द्वारा मेरा वोट मेरा अधिकार पोस्टर के साथ रैली निकाली गई। साथ ही मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसमें महिलाआंे ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए मतदान करने के फायदों के बारे में बताया गया कि मतदान करने से आप अपने लिए सही और योग्य नेता चुनने का अधिकार प्राप्त करते हैं। आपके मत से पसंदीदा प्रत्याशी को चुन कर सही दिशा में विकास को प्रोत्साहित कर सकते हैं। मतदान करने से सामाजिक जागरूकता बढ़ती है। वहीं आप मतदान करने से सामाज सशक्तिकरण होता है, जिसमें विभिन्न वर्गों के लोगों का समान रूप से मतदान में भागीदारी लेने का समान अवसर मिलता है। मतदान करके अपने मताधिकार की शक्ति का उपयोग करते कर सामाजिक परिवर्तन में योगदान कर सकते हैं। जिससे सामाजिक एकता बढ़ती है और आप अपने अपने एक वोट के महत्त्व को समझते हुए देश के निर्माण में सहयोग कर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दे सकते हैं।




Voter awareness program is being organized among the people of backward tribes.

Balrampur - Various programs are being organized under the voter awareness program for 100 percent voting in the district. So that no eligible voter is deprived of the great festival in this democracy. In this series, voters in Pando area community are being made aware through sweep for voting. Various activities were organized by the women of Pando tribe in villages Virendranagar, Bijakura, Belsar, Raghunathnagar under the district under voter awareness program among their community. A rally was taken out by women with the poster 'My Vote My Rights'. Also, efforts were made to make voters aware through henna and rangoli competition. In this, women participated enthusiastically and while administering the oath to the voters, they were told about the benefits of voting that by voting you get the right to choose the right and capable leader for yourself. By electing your favorite candidate, we can encourage development in the right direction. Voting increases social awareness. At the same time, voting leads to social empowerment, in which people of different sections get equal opportunity to participate in voting. By voting, you can contribute to social change by using the power of your franchise. Due to which social unity increases and you can understand the importance of your vote and prove yourself to be a good citizen by helping in building the country.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News