शत प्रतिशत मतदान का संदेश देने छतरी स्वीप रैली का किया गया आयोजन aayojan Aajtak24 News


शत प्रतिशत मतदान का संदेश देने छतरी स्वीप रैली का किया गया आयोजन aayojan Aajtak24 News 

बलौदाबाजार - लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। एक ओर जहां टैक्टर रैली,ऑटो रैली, मशाल रैली, टॉर्च रैली,बाहर गए ग्रामीण को फोन कर आमंत्रित जैसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है.वही दूसरी ओर स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज जिला मुख्यालय में छतरी स्वीप रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 3 किलोमीटर मार्ग को कलेक्टर के एल चौहान के नेतृत्व में के एल अधिकारी कर्मचारी सहित विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा कड़कड़ती धूप के बीच पैदल चलकर पूरी की गई। रैली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार भी शामिल होकर अधिकारियों का उत्साह बढ़ाया। इस रैली में शिक्षा,महिला एवं बाल विकास विभाग,पंचायत,राजस्व सहित अन्य छात्र,छात्राएं,शिक्षक,आमजन, खिलाड़ी, प्रबुद्ध नागरिक,सहित अधिकारी कर्मचारी, मिडिया प्रतिनिधी बड़ी संख्या में शिरकत किए। इसके साथ ही रैली प्रारंभ आने से पूर्व कलेक्टर श्री चौहान ने सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। कलेक्टर ने श्री चौहान ने कहा गांव की अपेक्षा शहरों में थोड़ा कम वोटिंग होता। लोग इस दिन के छुट्टी की तरह मान लेते है। हमे लोकतंत्र के इस महापर्व अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए वोट जरूर करना चाहिए. इसी संदेश को लेकर आज हमने छतरी स्वीप रैली निकाली है। उन्होंने महिला, युवाओं और पुरुषों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचने और लोकतंत्र के इस महापर्व में भागादारी करने की अपील की है। उक्त छतरी रैली जिला मुख्यालय में पंडित चक्रपाणि स्कूल परिसर से प्रारंभ, सीएचएमओ ऑफिस होते हुए मुख्य मार्गो से अंबेडकर चौक से गौरवपथ होते हुए पुनः चक्रपाणि स्कूल में समाप्त हुआ।  


Umbrella sweep rally was organized to give the message of 100 percent voting.

Balodabazar - With the aim of ensuring 100 percent voting in the Lok Sabha elections, various activities are being organized under the SVEEP Voter Awareness Program to make voters in the district aware about voting. On one hand, programs like tractor rally, auto rally, torch rally, torch rally, calling and inviting the villagers who have gone out are being organized continuously. On the other hand, under the sweep voter awareness program, an umbrella sweep rally is being organized at the district headquarters today. to be done. In which approximately 3 kilometer route was completed on foot under the leadership of Collector KL Chauhan by KL officers and teachers of various government and non-government schools under the scorching sun. Senior Superintendent of Police Sadanand Kumar also participated in the rally and encouraged the officers. A large number of officials, employees, media representatives including Education, Women and Child Development Department, Panchayat, Revenue and other students, teachers, common people, players, enlightened citizens, media representatives participated in this rally. Along with this, before the start of the rally, Collector Shri Chauhan administered oath to everyone for 100 percent voting. Collector Shri Chauhan said that there would have been slightly less voting in cities as compared to villages. People consider this day as a holiday. We must fulfill our duties and vote on this great festival of democracy. Today we have taken out an umbrella sweep rally with this message. He has appealed to women, youth and men to reach polling stations in maximum numbers and participate in this great festival of democracy. The said Chhatri Rally started from Pandit Chakrapani School premises in the district headquarters, passed through CHMO office via main roads, passed through Ambedkar Chowk to Gauravpath and ended again at Chakrapani School.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News