![]() |
गिफ्ट गैलरी की दुकान में लगी भीषण आग aag Aajtak24 News |
छिंदवाड़ा - जिला अस्पताल के सामने गिफ्ट गैलरी की दुकान में देर शाम लगी भीषण आग लग गई पुलिस और दमकल मौके पर मौजूद है आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है आग लगने का कारण अज्ञात है आज से प्रसन्न गिफ्ट गैलरी में लाखों की छती का अनुमान है। जिला छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल के सामने प्रसून गैलरी में अचानक आग लग जाने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया रात 10:00 प्रसून गैलरी के कर्मचारी एवं संचालक ऊपर की माले में फस गए जिला छिंदवाड़ा कोतवाली थाना प्रभारी एवं नगर निरीक्षक अजय राणा एवं पुलिस प्रशासन की टीम नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा की टीम एवं फायर ब्रिगेड ने बहुत मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया फिर भी कुछ बचाया नहीं जा सका बचाओ ऑपरेशन अभी जारी है पूरा शासन प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है।
Tags
chhindwada