जगद्‌गुरु शंकराचार्य स्वामी के मुखारविंद से 8 अप्रैल से श्री राम कथा का शुभारंभ shubharambha Aajtak24 News

 


जगद्‌गुरु शंकराचार्य स्वामी के मुखारविंद से 8 अप्रैल से श्री राम कथा का शुभारंभ shubharambha Aajtak24 News 

भिण्ड - जगद्‌गुरु शंकराचार्य स्वामी के भिण्ड पहुंचने पर श्र‌द्धालुयो के द्वारा किया गया जवर्जस्त स्वागत स्वामी सात ही स्वामी ने स्वरूप विद्यानिकेतन स्कूल में प्रेस वार्ता करके 8 अप्रैल से होने बाली श्री राम कथा की जानकारी दी एवं स्वामी ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील करते हुऐ कहा सभी 8 अप्रैल से आकर श्री राम कथा का आनंद लें कथा का श्रवण करे ओर अपनें जीवन को कल्याण कारी बनाए बहे दुखो से शोक से मुक्त होकर अपने जीवन को पूर्णता की ओर ले जाएं और  जीवन को सफल बनाएं और जानकारी देते हुऐ बताया 8 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे बड़े हनुमान जी मंदिर नवादा बाग अटेर रोड से भव्य कलश यात्रा का प्रारंभ होगा और स्वरूप विद्या निकेतन रेलवे क्रॉसिंग के पास अटेर रोड पर समापन होगा  कलश यात्रा में 1100 महिलाएं कलश लेकरे सम्मिलित होगी एवं बड़ी संख्या में  श्र‌द्धालु यात्रा में पहुचेंगे यात्रा में बग्गी घोड़ों से कई झांकियां निकाली जाएंगी यात्रा समापन के बाद  गुरुदेव भगवान ज्योति जलाने के लिए संक्षेप में अमृत वाचन करेगें कथा 9 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 तक संगीतमयी श्री राम कथा का आयोजन स्वरूप विद्या निकेतन रेलवे क्रॉसिंग के पास अटेर रोड भिंड पर किया जाएगा श्री राम कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा साथ ही बाहर से आने वाले श्र‌द्धालु को उनके रहने एवं भोजन की भी व्यवस्था की जायेगा श्री राम कथा आयोजन के दौरान प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से 1 घंटे तक विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भीं आयोजन किया जाएगा।



Shri Ram Katha started from 8th April with the speech of Jagadguru Shankaracharya Swami.

Bhind - Jagadguru Shankaracharya Swami was given a warm welcome by the devotees on his arrival in Bhind. Swami Saat Swami held a press conference at Swaroop Vidyaniketan School and gave information about Shri Ram Katha to be held from 8th April and Swami appealed to all the people of the area and said Everyone should come and enjoy Shri Ram Katha from 8th April, listen to the story and make your life beneficial, free yourself from sorrows and sorrows, take your life towards perfection and make life successful and while giving information said on 8th April. The grand Kalash Yatra will start from Bade Hanuman Ji Temple Nawada Bagh Ater Road at 12:00 noon and will end at Ater Road near Swaroop Vidya Niketan Railway Crossing. 1100 women will participate in the Kalash Yatra carrying Kalash and a large number of devotees will reach the Yatra. During the Yatra, many tableaux will be taken out from buggy horses. After the conclusion of the Yatra, Gurudev will briefly recite the sacred thread to light the lamp. Musical Shri Ram Katha will be organized from 9th April to 17th April 2024 at Ater Road Bhind near Vidya Niketan Railway Crossing. The timing of Shri Ram Katha will be from 2:00 pm to 5:00 pm. Also, arrangements for accommodation and food will be made for the devotees coming from outside. During the Shri Ram Katha event, every day from 8:00 pm to 1:00 pm. Various religious cultural programs will also be organized for hours.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News