कलेक्टर ने 7 लाख मतदाताओं को भेजा नेवता पाती शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील apil Aajtak24 News



कलेक्टर ने 7 लाख मतदाताओं को भेजा नेवता पाती शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील apil Aajtak24 News 

बेमेतरा - लोक आम निर्वाचन-2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कलेक्टर ज़िला प्रशासन ने एक और नया प्रयोग किया है। इसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने ज़िले के तीनो विधानसभा क्षेत्र 68 साजा,69 बेमेतरा और 70 नवगढ़ के 7 लाख मतदाताओं को नेवता पाती (निमंत्रण पत्र) और अपील पाती भेजकर परिवार, ईस्ट- मित्र सहित आस, पड़ौस सहित मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 में आगामी 7 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे है। कलेक्टर ने पाती के ज़रिए लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने के लिए बिना भय, और लालच के शत-प्रतिशत करने की अपील की है।लोकतंत्र के इस महायज्ञ से जुड़ने के लिए कलेक्टर की पाती इस बार ज़िले के तक़रीबन 7 लाख मतदाताओं तक पहुँच रही हैं। विभिन्न प्रचार माध्यमों के जरिये भी मतदाताओं को आने वाली 7 मई को मतदान करने जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान करने बुलाने के लिए कलेक्टर की पाती (पत्र) जारी किया गया है। मतदाता जागरूकता को लेकर इस बार सोशल मीडिया के अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की और से मतदाताओं को हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में नेवता पाती और मनुहार भेज कर मतदान करने का निमंत्रण दिया जा रहा है। निष्पक्ष मतदान की जानकारी देने के साथ ही मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदाता सूची में दर्ज मोबाइल नंबर पर संदेश भेजने का काम स्वीप गतिविधि के तहत शुरू किया जाएगा। संसदीय क्षेत्र-7 दुर्ग जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के 7 लाख 69 हज़ार 502 मतदाताओं की लोकसभा सांसद चुनने में विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के युवा मतदाताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। आगामी 7 मई को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के 769522 अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरुष मतदाता 387229 और महिला मतदाता 382289 है।


'Collector sent invitation to 7 lakh voters and appealed to vote 100%

Bemetara - Collector District Administration has done another new experiment to increase the percentage of voting in Lok General Election-2024. Under this, Collector and District Election Officer Shri Ranbir Sharma sent invitation letters and appeal letters to 7 lakh voters of the three assembly constituencies of the district - 68 Saja, 69 Bemetara and 70 Navgarh. Inspiring people to vote in the Lok Sabha elections 2024 on 7th May. Through Paati, the Collector has appealed to do 100% without fear and greed to make the festival of democracy successful. This time the Collector's Paati is reaching about 7 lakh voters of the district to join this Mahayagya of democracy. Are. Voters are also being made aware through various publicity mediums to vote on 7th May. He appealed to all the voters of the district to vote. Collector's letter has been issued to call voters to vote on the day of voting in all three assembly constituencies of the district. Regarding voter awareness, this time apart from social media, the Collector and District Election Officer are inviting voters to vote by sending invitation cards and invitations in Hindi and Chhattisgarhi language. In order to provide information about fair voting as well as to motivate the voters, the work of sending messages to the mobile numbers registered in the voter list will be started under the sweep activity. Parliamentary Constituency-7: Young voters of Saja, Bemetara and Navagarh assembly constituencies will also play an important role in electing the Lok Sabha MP from the 7 lakh 69 thousand 502 voters of the three assembly constituencies of Durg district. On May 7, 769522 people from all three assembly constituencies of the district will cast their votes. In which male voters are 387229 and female voters are 382289.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News