शहर में पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले 3 बूथों में हुई स्वीप गतिविधियां gatividhiya Aajtak24 News

 

शहर में पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले 3 बूथों में हुई स्वीप गतिविधियां gatividhiya Aajtak24 News 

छिन्दवाड़ा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) श्री पार्थ जैसवाल के मार्गनिर्देशन में आयुक्त नगरपालिक निगम श्री चंद्रप्रकाश राय के नेतृत्व में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप प्लान के अंतर्गत आज छिंदवाड़ा शहर में पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ गुलाबरा में एडवांस पब्लिक स्कूल, आजाद चौक और श्रीवास्तव कॉलोनी में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाने के साथ ही मतदाता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में नगरपालिक निगम के सहायक यंत्री श्री विवेक चौहान, श्री नीरज तांबे, उपयंत्री सुश्री स्मिता इंदौरकर, सिटी मिशन मैनेजर श्री उमेश प्यासी व सुश्री सेवंती पटेल, प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री पवन सोनी, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अनीश लोट व बीएलओ श्री सागर पवार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


Sweep activities took place in 3 booths which had low voting percentage in the last elections in the city.

Chhindwara - Today under the sweep plan of voter awareness campaign in Lok Sabha elections 2024 under the leadership of Commissioner Municipal Corporation Shri Chandraprakash Rai under the guidance of Collector and District Election Officer Mr. Sheelendra Singh and Chief Executive Officer District Panchayat and Nodal Officer (Sweep) Mr. Partha Jaiswal. In Chhindwara city, which had low voting percentage in the last elections, sweep activities were organized at Advance Public School, Azad Chowk and Srivastava Colony in Gulabra and along with administering the oath to the voters, a voter rally was also taken out. Municipal Corporation's Assistant Engineer Mr. Vivek Chauhan, Mr. Neeraj Tambe, Deputy Engineer Ms. Smita Indorekar, City Mission Manager Mr. Umesh Pyasi and Ms. Sewanti Patel, Revenue Inspector in-charge Mr. Pawan Soni, Assistant Revenue Inspector Mr. Anish Lot and BLO Mr. Sagar Pawar were present in the program. Other employees were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News