![]() |
हैंडपंप का सुधार कार्य करवा कर पेयजल प्रदाय कराया गया gaya Aajtak24 News |
दमोह - सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने बताया जिले के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रतिदिन हैंडपंपों का सुधार कार्य करवाया जा रहा हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कुल 57 हैंडपंप का सुधार कार्य करवाया गया। इनमें दमोह 08, पथरिया 11, तेंदूखेड़ा 03, जबेरा 04, हटा 13, बटियागढ़ 14 एवं पटेरा में 04 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनका त्वरित निराकरण किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने बताया आमजन पेयजल समस्या से संबंधित शिकायतें दमोह हेल्पलाईन जिसका नंबर 07812-350300 है पर दर्ज करवा सकते है।
Drinking water was supplied by repairing the hand pump.
Damoh - CEO District Panchayat Arpit Verma said that the repair work of hand pumps is being done daily by the Public Health Engineering Department under the district. A total of 57 hand pumps were repaired by the Public Health Engineering Department. Of these, 08 complaints were received in Damoh, Patharia 11, Tendukheda 03, Jabera 04, Hata 13, Batiagarh 14 and Patera 04, which were resolved promptly. CEO District Panchayat Shri Verma said that common people can register complaints related to drinking water problem on Damoh helpline whose number is 07812-350300.
Tags
Damoh