संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा अंबेडकर जयंती पर पक्षियों के लिए 133 परिंडे लगाए गए gaye Aajtak24 News

 

संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा अंबेडकर जयंती पर पक्षियों के लिए 133 परिंडे लगाए गए  gaye Aajtak24 News 

नीमच - भीषण गर्मी के दौर में बेजुबान पशु पक्षियों को पिने का पानी उपलब्ध कराने  के लिए ।मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन का अभियान सकाेरा विथं सेल्फी अभियान सीजन-5  के तहत  प्रतिदिन परिंडे बांधने का कार्य सतत् जारी है आज संस्था द्वारा रामपुरा कस्बे के विभिन्न गांव जन्नाेद, भमेसर,चचाेैर,लसुड़िया एवं मंदसौर शहर में  सार्वजनिक एवं प्रशासनिक जगहों पर 133 परिंडे बांधे गए। कार्यक्रम की शुरुआती तौर पर ग्राम पंचायत जन्नाेद में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं  जन्मजयंती मनाई गई,तत्पश्चात  गांव के सार्वजनिक ,प्रशासनिक एवं गांव के मुख्य चौराहे पर परिंडे लगाए गए। संस्था ने आज विभिन्न गांवों में परिंडे लगाए। एवं प्रतिदिन परिंडे में पानी भरने का संकल्प लिया।  संस्था के नीमच जिला संगठन मंत्री प्रकाश बामनिया ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्था 21000हजार परिंडे लगाएंगी । जो की परिंडे लगाने का कार्य 1 अप्रैल से सतत् जारी है। और यह अभियान 5 जुन तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर जन्नाेद पंचायत सरपंच दिलखुश अहिरवार, भमेसर सरपंच पुरालाल डबकरा, संस्था के रामपुर तहसील अध्यक्ष नितिन घावरी, सफलता मुजावदिया, सचिव हेमंत मेघवाल, संगठन मंत्री साक्षी राव, ज्योति बैरागी, महासचिव स्नेह लता मुजावदिया, मीडिया प्रभारी मनीष मालवीय,सलोनी मोदी, उपाध्यक्ष संजना घारू, सूचना मंत्री नेहा सुथार, संगठन मंत्री अरबाज पठान, राहुल अहिरवार, सदस्य पंकज मालवीय एवं गांव के नागरिक मौजूद रहे।






Post a Comment

Previous Post Next Post