![]() |
मतदान हेतु फॉर्म 12 के लिए सभी वाहन चालकों और परिचालकों को जानकारी दी di Aajtak24 News |
दमोह - लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत मतदान हेतु फार्म 12 भरे जा रहे हैं। इस सम्बंध में परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया बस स्टैंड पर चालक, परिचालकों के मतदान हेतु फॉर्म 12 के लिए समस्त स्टाफ की उपस्तिथि रही जिसमे सभी वाहन चालकों और परिचालकों को जानकारी प्रदान की गई।
Information given to all vehicle drivers and operators regarding Form 12 for voting.
Damoh - Form 12 is being filled for voting under the instructions given by Collector and District Election Officer Sudhir Kumar Kochhar under Lok Sabha Elections 2024. In this regard, Transport Officer Kshitij Soni said that all the staff were present at the bus stand for voting of Form 12 for the drivers and conductors, in which information was provided to all the drivers and conductors.