कुख्यात बदमाश को घेराबंदी कर गढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार girftar Aajtak24 News

 

कुख्यात बदमाश को घेराबंदी कर गढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार girftar Aajtak24 News

रीवा - जिले की गढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्र के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए बदमाश की दहशत पूरे क्षेत्र में बनी रहती है सूत्रों की माने तो वर्ष 2017 से बदमाश फरारी काट रहा था जिसे कई बार पुलिस पकड़ने तो गई लेकिन सफलता नहीं मिली यहां तक की पुलिस के ऊपर हमला भी करने का बदमाश द्वारा प्रयास किया जा चुका है गढ़ थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक कुमार लाल तथा एसडीओपी मनगंवा डाँ के. एस. व्दिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ निरीक्षक विकास कपीस के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के आज साथ दिनांक 11.04.2024 घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। गढ़ पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर पकड़े गए आरोपी रामबहोर साकेत पिता रघुवीर साकेत उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम गंगतीरा  थाना क्षेत्र गढ़ के विरुद्ध गढ़ थाने में कई संगीन अपराध दर्द है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 01 अदद देशी कट्टा कीमती 2000/ रूपये, 02 नग जिंदा कारतूस कीमती 500 रूपये 01 बडा चाकू कीमती 150/ रूपये 01 चाकू कीमती 100 / रूपये 01 डंडा जिसके एक सिरे पर लोहे का कवर लगा हुआ कीमती 200/ रूपये 01 डंडा जिसके एक सिरे पर तार लपेटा हुआ कीमती 200 / रूपये 01 की पैड मोबाइल कीमती 1000/ कुल कीमती 4150/ रूपये की सामग्री बरामद की है। 

क्या कहती है पुलिस

गढ़ थाना पुलिस द्वारा बताया गया है कि आज दिनांक 11.04.2024 को ईद उल फितर डियूटी के दौरान गढ पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना मिली की ग्राम गंगतीरा का रामबहोर साकेत हांथ में बडा चाकू व कमर में पैन्ट की बेल्ट में एक देशी कट्टा दबा कर गांव के लोगों को डरा धमका कर दहशत पैदा कर रहा है,तथा आये दिन लोगों को हथियार दिखा कर डराया धमकाता रहता है जिसके घर पर कई प्रकार के छोटे बडे हथियार रखे हुए हैं जो मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस थाना गढ की टीम आरोपी रामबहोर साकेत के घर के बाहर पहुंची तो देखा कि आरोपी रामबहोर साकेत अपने हांथ में बहुत बडा चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था पुलिस ने चारों तरफ से घेरा बन्दी कर आरोपी रामबहोर साकेत को पकडा तलाशी पर अपने कमर की बेल्ट में लोडेड एक अदद देशी कट्टा व जेब में एक जिन्दा राउण्ड रखे मिला आरोपी से पूछताछ करने पर उसके बताये अनुसार आरोपी के घर से एक चाकू, एक बल्लम,दो हथियारनुमना डंडे मिले जो आरोपी से अवैध हथियारों के जखीरे दस्तावेज मांगने पर अवैध होना बताया जो पुलिस व्दारा धारा 25, 27, 25 (बी) आर्म्स एक्ट के तहत हथियारों को जप्त कर अपराध क्रमांक 144/2024 पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

निरीक्षक विकास कपीस थाना प्रभारी गढ. उनि शोभनाथ वर्मा, सउनि सुखेन्द्र सिंह, सउनि हनुमानदीन वर्मा, सउनि गंगा सिंह, प्रआर 618 राजेश पाठक आर.1108 अभिषेक पाण्डेय आर 1118 आसुतोष मिश्रा आर. 258 समर पटेल महिला आर सरस्वती मीणा की सराहनीय भूमिका रही ।





Garh police surrounded and arrested the notorious criminal

Rewa - Garh police station of the district has succeeded in arresting the notorious criminal of the area. The fear of the arrested criminal persists in the entire area. If sources are to be believed, the criminal was on the run since 2017 and the police had to arrest him several times. But did not get success, even an attempt has been made by the miscreant to attack the police. Under the direction of Superintendent of Police Rewa Vivek Singh and Additional Superintendent of Police Rewa Vivek, to arrest the miscreant who has become synonymous with terror in the Garh police station area. Kumar Lal and SDOP Mangawana Dr. S. Under the guidance of Vdivedi, along with Hamrah staff under the leadership of police station in-charge Citadel Inspector Vikas Kapis, he has been surrounded and arrested today on 11.04.2024. The accused Rambahor Saket, father Raghuveer Saket, 42 years old, resident of village Gangtira police station area, Garh police station was surrounded and caught by the Garh Police. There are many serious crimes against Garh. Police seized from the possession of the accused 01 country made pistol worth Rs. 2000/-, 02 pieces. Live cartridges worth Rs 500, 01 big knife worth Rs 150, 01 knife worth Rs 100, 01 stick with iron cover on one end, worth Rs 200, 01 stick with wire wrapped on one end, worth Rs 200, 01 key pad, mobile. Materials worth Rs 1000/- total worth Rs 4150/- have been recovered.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News